Posted inन्यूज़

गेमिंग से लेकर फोटोग्राफी तक, Oppo K13 Turbo Pro 5G में सबकुछ है टॉप क्लास, जानें कीमत-फिचर्स

From-Gaming-To-Photography-Everything-Is-Top-Class-In-Oppo-K13-Turbo-Pro-5G-Know-The-Price-And-Features
From gaming to photography, everything in Oppo K13 Turbo Pro 5G is top class

Oppo K13 Turbo Pro 5G: ओप्पो भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन पेश कर चुका है. अब कंपनी जल्द ही ओप्पो K13 टर्बो सीरीज (Oppo K13 Turbo Pro 5G ) को लॉन्च करने वाली है. बताया जा रहा है कि इस सीरीज में दो नए स्मार्टफोन K13 टर्बो और K13 टर्बो प्रो लॉन्च किए जाएंगे. दोनों स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी, नए फीचर्स, बेहतर कैमरा सेटअप और पावरफुल प्रोसेसर दिया जाएगा.

आइए विस्तार से जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे और इसे कब लॉन्च किया जाएगा.

ओप्पो K13 टर्बो सीरीज़ के फीचर्स

Oppo K13 Turbo Turbo

ओप्पो भारतीय बाजार में K13 टर्बो सीरीज (Oppo K13 Turbo Pro 5G) को लॉन्च करने के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि इस सीरीज को 11 अगस्त से 14 अगस्त के बीच भारतीय बाजार में उतारा जाएगा, लेकिन कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन के बारे में आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.

दोनों स्मार्टफोन में 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. बता दें कि डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए ओप्पो की क्रिस्टल शील्ड लगाई गई है.

Also Read…अपने ही भाई-बहनों से नाता तोड़ चुकी हैं ये 3 अभिनेत्रियां, एक की तो बहन ने किया 2 लोगों का मर्डर

OPPO K13 टर्बो सीरीज़ का कैमरा

इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. आपको बता दें कि मेन कैमरा 50MP का और दूसरा कैमरा भी 50MP का हो सकता है और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा देखने को मिल सकता है. दोनों स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स के साथ-साथ बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है.

OPPO K13 और K13 Turbo PRO (Oppo K13 Turbo Pro 5G) में 7,000 mAh की बैटरी दी जाएगी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. बड़ी बैटरी के साथ-साथ स्मार्टफोन को ठंडा करने के लिए इनबिल्ट फैन भी दिया जाएगा.

ओप्पो K13 टर्बो सीरीज़ प्रोसेसर-प्राइस

ओप्पो K13 (Oppo K13 Turbo Pro 5G) में मीडियाटेक डाइमेंशन 8450 प्रोसेसर दिया जा सकता है. वहीं, K13 टर्बो प्रो में स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 का पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है. बड़ी बैटरी, पावरफुल प्रोसेसर और इनबिल्ट फैन लगाकर इस स्मार्टफोन को हैवी यूज और लंबे समय तक गेम खेलने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि OPPO K 13 को 25 हजार रुपये के आसपास और K 13 Turbo PRO को 30 हजार रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Also Read…एशिया कप 2025 में बदली 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्या नहीं अब नीता अंबानी का फेवरेट करेगा कप्तानी

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version