Notorious Prasad Pujari: मुंबई की आर्थर रोड जेल में बुधवार को गैंगवार की घटना हुई। दो गैंगों के बीच हुए विवाद में जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर प्रसाद पुजारी (Notorious Prasad Pujari) पर हमला किया गया। इस घटना में आस-पास के सुरक्षाकर्मियों और अन्य कैदियों के घायल होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है. घटना दोपहर करीब 12:30 बजे हुई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
7 कैदियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Maharashtra: मुंबई की आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात गैंगस्टर प्रसाद पुजारी पर कैदियों ने किया जानलेवा हमला
पूरी खबर यहां पढ़ें- https://t.co/v7O6J6QfVF#ArthurRoadJail #GangwarInJail #PrasadPujari #MumbaiCrime #JailViolence #MaharashtraNews #BharatExpress pic.twitter.com/swnN8uNGFv
— Bharat Express (@BhaaratExpress) July 13, 2025
सूत्रों के मुताबिक, इस गैंगवार मामले में सात कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें कुख्यात प्रसाद पुजारी (Notorious Prasad Pujari) का नाम भी शामिल है। इसके अलावा इरफान रहीम खान, शुऐब खान उर्फ भूर्या, अयूब अनुमुद्दीन शेख, मुकेश सीताराम निषाद, लोकेंद्र उदय सिंह रावत, सिद्धेश संतोष भोसले और प्रसाद विट्ठल पुजारी शामिल हैं। किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं, लेकिन इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएँ बढ़ा दी हैं।
अपराधों और अंडरवर्ल्ड से जुड़े
एनएम जोशी पुलिस स्टेशन की शिकायत के आधार पर, सात कैदियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 194 (2) के तहत दंगा और हमला करने का मामला दर्ज किया गया. कई अपराधों और अंडरवर्ल्ड से जुड़े आरोपों में आरोपी कुख्यात प्रसाद पुजारी (Notorious Prasad Pujari) लगभग 20 साल से फरार था। उसे पिछले साल चीन से भारत लाया गया था और वह फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है।
जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल
उसके साथ कई नाम जुड़े हैं, जैसे सिद्धार्थ शेट्टी, सिद्धू, सिड, जॉनी वगैरह। कुख्यात प्रसाद पुजारी (Notorious Prasad Pujari) एक गैंगस्टर है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सूत्रों का कहना है कि हाई सिक्योरिटी जेल में ऐसी घटना होना जेल प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है. फिलहाल पुलिस और जेल प्रशासन द्वारा मामले की विस्तृत जांच जारी है। साथ ही, जेल में हिंसा रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.
Also Read…2027 तक तय हुई कप्तानी की तिकड़ी, भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए सामने आए ये बड़े नाम