Iphone : चीन में एक लड़की ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि सुनकर कुछ लोग हैरान हो जाएंगे। चीन के शेन्ज़ेन की इस लड़की का नाम ज़ियाओली बताया जा रहा है। इस लड़की ने अपने 20 बॉयफ्रेंड्स में से हर एक से एक iPhone 7 (Iphone) गिफ्ट में लिया और फिर इन सभी फ़ोन्स को एक मोबाइल रीसेल कंपनी को बेच दिया और मिले पैसों से एक घर के लिए डाउन पेमेंट कर दिया।
लड़की ने 20 बॉयफ्रेंड से लिए आई फोन
जी हाँ, लड़की की चालाकी देखकर हर कोई हैरान है। लड़की की चालाकी से अनजान सभी बॉयफ्रेंड्स ने उसे खुश करने के लिए उसे iPhone गिफ्ट कर दिए जिसके बाद लड़की ने सभी फ़ोन रीसेलर कंपनी को बेच दिए और मिले पैसों से घर के लिए डाउन पेमेंट कर दिया।
मामले का खुलासा कैसे हुआ?
Xiaoli, a clever woman from China,
pulled off something most people wouldn’t even dream of.She had 20 boyfriends, and somehow convinced each of them to buy her an iPhone 7 Plus.
But she didn’t just hoard the tech, she sold every single one and used the cash to put a down… pic.twitter.com/0PN6T9ZH7R
— Shubham Mishra (@brahma_4u) July 10, 2025
एक ब्लॉगर ने सबसे पहले इस मामले की जानकारी चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर की। उन्होंने पोस्ट में बताया कि सितंबर 2016 में जब iPhone 7 लॉन्च हुआ था तो ज़ियाओली नाम की एक लड़की ने अपने सभी 20 बॉयफ्रेंड्स से वह फ़ोन तोहफ़े में माँगा था।
लड़की के बॉयफ्रेंड्स ने बिना किसी शक के उस पर दिल खोलकर पैसे खर्च किए। सभी ने उसे एक नया iPhone 7 खरीदा। ज़ियाओली इन सभी फ़ोन्स को एक मोबाइल रीसाइक्लिंग कंपनी में ले गई।
Iphone को बेचकर 12 लाख से ज्यादा रकम में खरीदा नया घर
इसके बाद लड़की ने तोहफ़े में मिले 20 iPhone 7 (Iphone) को एक मोबाइल फ़ोन रीसाइक्लिंग प्लांट को 17,815 डॉलर यानी लगभग 12,23,186 रुपये में बेच दिया। इसके बाद, उसने इन पैसों से अपना नया घर ख़रीदा।
रिपोर्ट के मुताबिक, शैली के माता-पिता अब बूढ़े हो गए है और उस पर घर ख़रीदने का काफ़ी दबाव था। वह एक साधारण परिवार से आती है। शैली का यह आइडिया चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर वायरल हो रहा है।
इस मामले में यूजर्स दे रही अपनी प्रतिक्रियाएं
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त बहस छिड़ गई। इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आया रही है। वहीं कुछ लोगों ने उसे बेहद चालाक और भावनाओं से खेलने वाला बताया। वीबो पर #20mobilesforahouse ट्रेंड करने लगा और कुछ ही दिनों में इस हैशटैग को 1.3 करोड़ बार देखा गया।
कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि लड़की के 20 बॉयफ्रेंड थे और उन सभी 20 को संभालने की जो समझदारी उसमें थी वह आज के युवाओं में नहीं है। इसके अलावा कई यूज़र्स मज़ाक उड़ा रहे हैं और ताने कस रहे है।
यह भी पढ़ें : 1 जोड़ी चप्पल की कीमत 6 iPhone के बराबर, कोल्हापुरी से भी महंगी हैं ये 5 चप्पलें