Posted inन्यूज़

भैंसासुर सा* ला….लड़की ने रैपिडो ड्राइवर के मोटापे का उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास

Bhainsasur-Sala-Girl-Made-Fun-Of-Rapido-Drivers-Obesity-People-Scolded-Him-On-Social-Media

Rapido Driver : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती एक रैपिडो ड्राइवर (Rapido Driver) के मोटापे का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रही है। वीडियो में लड़की उसे “भैंसासुर” जैसे अपमानजनक शब्दों से बुलाती है और उसके शरीर को लेकर तंज कसती है। यह दृश्य देखकर हर कोई हैरान रह गया और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

Rapido Driver के मोटापे का उड़ाया मजाक

Rapido Drivers

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती एक रैपिडो ड्राइवर (Rapido Driver) के मोटापे को लेकर उसका मजाक उड़ाती नजर आ रही है। लड़की ने न केवल ड्राइवर की बॉडी पर टिप्पणी की बल्कि उसे “भैंसासुर” जैसे अपमानजनक शब्द से भी बुलाया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर बेहद शांत है और किसी भी तरह की बदतमीज़ी या प्रतिक्रिया नहीं देता, लेकिन लड़की लगातार उसके शरीर पर तंज कसती रहती है। इस व्यवहार को देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग के खिलाफ आवाज बुलंद की है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 5वीं तक पढ़े Aniruddhacharya, फिर भी मिल गई डबल डॉक्टरेट की डिग्री, पढ़ाई की सच्चाई जानकर नहीं होगा यकीन

यूजर्स कर रहे रिएक्ट

लोगों ने लड़की की सोच और व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि यह सिर्फ मोटापे का मजाक नहीं, बल्कि एक मेहनतकश इंसान का अपमान है। एक यूजर ने लिखा, “जिस इंसान की वजह से आप आराम से कहीं पहुंचते हैं, उसी को नीचा दिखाना बेहद घटिया सोच है।”

दूसरे यूजर ने कहा, “बॉडी शेमिंग मानसिक उत्पीड़न की एक गंभीर समस्या है। इसे मजाक में नहीं लिया जा सकता।”

कई लोगों ने यह भी कहा कि ड्राइवर (Rapido Driver) चाहे जैसा भी हो, वह ईमानदारी से काम कर रहा है। उसकी शारीरिक बनावट पर टिप्पणी करना न केवल अनुचित है, बल्कि यह समाज की गिरी हुई सोच को भी दर्शाता है।

क्या सिर्फ मोटापा मजाक?

आज के दौर में जब लोग मानसिक स्वास्थ्य और आत्म-सम्मान को लेकर जागरूक हो रहे हैं, ऐसे में इस तरह की हरकतें समाज के पिछड़े सोच को दर्शाती हैं। किसी की कद-काठी या शरीर को लेकर उसका मजाक उड़ाना न केवल असभ्य है बल्कि अमानवीय भी।

यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे गंदा आदमी, 60 साल बाद नहाया, फिर हुआ ऐसा कि सब दंग रह गए

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version