Posted inन्यूज़

बस स्टैंड पर सरेआम प्रेमिका अपने BF के साथ करने लगी घिनौनी हरकत, Video देख लोगों की आखें फटी रह गई 

Girlfriend Slaps Boyfriend At Bus Stand In Bijnor, Video Goes Viral
Girlfriend slaps boyfriend at bus stand in Bijnor, video goes viral

Bijnor: यूपी के बिजनौर (Bijnor) बस स्टॉप पर रविवार दोपहर उस समय हाई वोल्टेज म्यूजिक की धूम मच गई, जब एक महिला ने बीच सड़क पर अपने प्रेमी के साथ ऐसा काम किया कि लोग दंग रह गए. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोगों ने काफी मजेदार कमेंट भी किए हैं, जानिए उस लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ क्या किया?

जानें लड़की का कारनामा 

बता दें कि चंडीगढ़ निवासी महिला को अपने बिजनौर (Bijnor) के प्रेमी की बेवफाई का अंदाजा तब हुआ जब, उसने उसकी कॉल रिसीव करना बंद कर दिया. जिससे गुस्से में तमतमाई युवती एक बच्ची को लेकर सीधे बिजनौर आ पहुंची और किसी तरह प्रेमी को बस अड्डे बुलवा लिया. युवती ने गुस्से में उसका कॉलर पकड़ लिया. जब तक युवक कुछ बोल पता तब तक युवती ने थप्पड़ चलाना शुरू कर दिया.

बीच सड़क पर हो रहे इस ड्रामे को देखकर वहां भीड़ जमा हो गई. प्रेमी-प्रेमिका के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि रोकना काफी मुश्किल हो गया था. सड़क पर लगे ट्रैफिक जाम के बीच लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

जानें पूरा मामला 

बिजनौर (Bijnor) आई महिला का कहना है कि युवक ने उसे धोखा दिया है और वह किसी और के साथ रिलेशनशिप में है. महिला उसे थप्पड़ मारती रही और आरोप लगाती रही, जबकि युवक इस पूरे मामले में शांत रहा और गुस्से में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वह बार-बार हाथ जोड़कर अपनी प्रेमिका को शांत करने की कोशिश करता रहा और आखिरकार अपनी बाइक पर सवार होकर उसे स्टेन के बारे में बताकर वहां से चला गया. 

लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स

हाई वोल्टेज ड्रामा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं, वाह…इसे कहते हैं असली आशिक!” एक यूज़र्स ने कहा, “प्यार में धोखा दिया तो सज़ा मिली, पर ये आशिक फिर भी भागा नहीं! आखिर प्यार तो प्यार है।” दूसरी ने कमेंट की, “यूपी में प्यार करना आसान नहीं है सर। कोई नहीं जानता कि रास्ता कब जादुई हो जाए!”

देखें VIDEO

एक्ट्रेस को पालतू जानवरों को खिलाने के लिए नहीं थे पैसे, अब खड़ा किया 40 करोड़ का साम्राज्य, नहीं है कोई संतान   

Exit mobile version