Gold Medal: खेल जगत से एक बेहद ही चौका देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक गोल्ड मेडलिस्ट (Gold Medal) खिलाड़ी को प्रॉस्टिट्युशन के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस खिलाड़ी को पुलिस की अंडरकवर टीम ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान पकड़ा है। उन्हें 9 मई को एक होटल में उस समय पकड़ा गया, जब उन्होंने पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए एक ऑनलाइन एड का जवाब दिया और कथित रूप से यौन सेवाओं के लिए पेमेंट की। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…..
जिस्मफरोशी में फंसा ये गोल्ड मेडलिस्ट
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो अमेरिकी रेसलर और रियो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट (Gold Medalist) काइल स्नाइडर। आपको बात दें, पुलिस ने स्नाइडर को प्रॉस्टिट्युशन के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। अमेरिका के सबसे सफल रेसलर्स में से एक 29 साल के स्नाइडर को कोलंबस पुलिस की अंडरकवर टीम ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान पकड़ा है। उन्हें 9 मई को एक होटल में उस समय पकड़ा गया जब उन्होंने पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए एक ऑनलाइन एड का जवाब दिया और कथित रूप से यौन सेवाओं के लिए पेमेंट की। पुलिस ने इस दौरान कुल 16 लोगों को अरेस्ट किया है, जिसमें स्नाइडर का नाम भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: बेटी के साथ हैवानियत! माँ के गुजरते ही बाप बना दरिंदा, शराब पीकर 5 साल की मासूम को रस्सियों से बांधकर किया घिनौना काम
पुलिस ने किया खुलासा
आपको बता, दे पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की उन्होंने प्रॉस्टिट्यूट लड़कियों की डिमांड करने वालों को पकड़ने के लिए एक ऑनलाइन एड चलाया था और इस पर सबसे पहले स्नाइडर की ही प्रतिस्टार्क क्रिया दी। इसके बाद पुलिस ने अपनी एक अंडरकवर महिला एजेंट को प्रॉस्टिट्यूट बनाकर भेजा, जिसके बाद रेसलर को पकड़ लिया गया।
ऐसा करने वाले बने थे पहले पहलवान
स्नाइडर 2016 रियो डी जेनेरियो खेलों के दौरान 20 साल की उम्र में ओलंपिक गोल्ड (Gold Medal) जीतने वाले सबसे कम उम्र के अमेरिकी पहलवान बने थे। इसके बाद उन्होंने टोक्यो खेलों में सिल्वर मेडल जीता। पिछले साल पेरिस ओलंपिक में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वह ओहायो स्टेट में तीन बार एनसीएए चैंपियन रहे है, साथ ही उन्होंने तीन वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीती हैं। पिछले सप्ताह ही रियल अमेरिकन फ्रीस्टाइल कुश्ती लीग ने घोषणा की थी कि उसने स्नाइडर को अपने दल में शामिल कर लिया है, जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है।
यह भी पढ़ें: आतंकवाादियों के साथ जंग के बीच मारा गया पाकिस्तानी क्रिकेटर, साथी खिलाड़ियों में भी फैला डर का माहौल