Gold Price : सोने के भाव (Gold Price) और चांदी के भाव में हर दिन उथल-पुथल चल रही है. ऐसे में आज के ताजा भावों को देखे को सोने के भाव में एक बार फिर से कमी देखने को मिली हैं. सोने के भाव में गुरूवार को गिरावट देखने को मिली है. चांदी में भी भारी गिरावट के साथ बाजार में मंदी देखने को मिली हैं. घरेलू बाजार में सोने-चांदी के गिरते भाव से ग्राहकों में कुछ राहत की साँस ली है. शेयर बाजार में बुधवार शाम को बाजार वाला सोना 0.53 प्रतिशत या 381 रुपए की गिरावट के साथ 71,741 रुपए प्रति 10 ग्राम का भाव रहा. आज गुरुवार 29 अगस्त 2024 को सोने के भाव में कमी आई है.
Gold Price : सोने के भाव में भारी गिरावट
देश में 24 और 22 कैरेट सोने के रेट (Gold Price) में भी कमी आई है. 10 ग्राम सोने का भाव लगभग 73,400 रुपए का रहा है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत करीब 67,300 रुपए है. हालांकी चार दिनों में सोने की कीमत करीब 1000 रुपए से कम हो गई लेकिन आज भी गिरावट हुई है. चांदी का रेट आज 88,400 रुपए प्रति किलो है. सोने के साथ ही चांदी के भाव में आज गिरावट देखने को मिली है. बल्कि चांदी में कल्पनीय गिरावट देखने को मिली. आज को बाजार वाली चांदी बुधवार शाम 1.64 प्रतिशत या 1406 रुपए की गिरावट के साथ प्रति शेयर 84,252 रुपए की बिक्री हुई.
जन्माष्टमी से पहले भी भाव में हुई थी गिरावट
ग्लोबल लेवल पर सोने के भाव (Gold Price) की बात करें तो बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड शेयर करें. सोना 0.57 प्रतिशत या 14.60 डॉलर की गिरावट के साथ 2,538.30 डॉलर प्रति व्यापार रहा है. सोने का कारोबार डॉलर भाव 0.97 प्रतिशत या 24.47 की गिरावट के साथ 2500.17 डॉलर प्रति डॉलर का कारोबार रहा है. चांदी का वैश्विक भाव सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक गिरावट का भी आंकलन किया गया है. रविवार शाम में सिल्वर का भाव 2.07 फीसदी या 0.63 डॉलर की गिरावट के साथ 29.80 डॉलर प्रति डॉलर का कारोबार दिखा.
ग्लोबल लेवल पर भी सोने के भाव में हुई है गिरावट
वहीं चांदी का कारोबार 2.08 प्रतिशत या 0.62 डॉलर की गिरावट के साथ 29.35 डॉलर प्रति शेयर पर कारोबार करता है. भारत में कुछ दिनों में सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. मोदी 3.0 के पहले बजट में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम होने के बाद सोने के भाव (Gold Price) में तेजी से कम हुई. लेकिन 67000 रुपए के करीब तक की बढ़त के बाद अगस्त में ये फिर से 70,000 के पार निकल गई. रविवार की बात करें तो सोने के भाव में 478 रुपए की गिरावट आई है तो वहीं गुरुवार को भी इसके भाव में कमी आई है.
सोने के हॉलमार्क को देखकर ही खरीदें सोना
आभूषण बनाने में 22 कैरेट सोने का ही उपयोग होता है और यह सोना 91.6 प्रतिशत शुद्ध होता है. लेकिन इसमें 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट सोने को बेचा जाता है. जब भी आभूषण बनाएं तो उसके हॉलमार्क के (Gold Price) बारे में जानकारी जरूर लें. अगर गोल्ड का हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है. वहीं अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 फीसदी शुद्ध है. 750 हॉलमार्क होने पर यह सोना 75.0 फीसदी महंगा है. 916 हॉलमार्क होने पर सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है.
यह भी पढ़ें : मेगा ऑक्शन से पहले जहीर खान की हुई IPL में एंट्री, इस बड़ी टीम के बने मेंटर, फ्रेंचाइजी ने किया ऐलान