Posted inन्यूज़

Gold Price Today: सावन के तीसरे सोमवार को सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए आपके शहर में क्या लेटेस्ट रेट 

Gold-Price-Today-Gold And Silver Became Cheaper On The Third Monday Of Sawan

Gold price today: सावन के इस पवित्र महीनें में अगर आप भी सोना या फिर चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यकीन मानिए की इससे अच्छा मौका आपको फिर कभी नहीं मिलने वाला। केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश करने के बाद सोना-चांदी की कीमतों में बंपर गिरावट देखने को मिली है। पिछले कई महीनों की तुलना में सोना-चांदी की कीमते अपने निचले स्तर पर पहुंच गई है। आज की कीमतों की बात करें तो आज भी सोना-चांदी (Gold price today) की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। अब क्या हुआ सोना-चांदी का दाम आईए जानते हैं।

सोने की कीमतों में नहीं आया बदलाव

Gold Price Today

भारत में सोने को एक सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जाता है, यही कारण है कि हर वर्ग का व्यक्ति इस पीली धातु को खरीदना चाहता है। पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतें आसमान पर थी लेकिन अब इस पीली धातु के तेवर जरा नर्म हो गए हैं। बजट के बाद सोने की कीमत में आई गिरावट के कारण लोग सोने की जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

आज सोमवार को सराफा बाजार द्वारा जारी सोने चांदी (Gold price today) की नई कीमतों पर नजर डाले तो आप पाएंगे की आज इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है।  5 अगस्त 2024 को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 64,850 रुपए है, 10 ग्राम 24 कैरेट का दाम 70,730 रुपए है और 10 ग्राम 18 कैरेट सोने की कीमत 53060 रुपए पर है।

चांदी की कीमतों में आया उछाल

Gold Price Today

29 मई को जब चांदी (Gold price today) की कीमते अपने सर्वोत्तम स्तर 94280 रुपए पर पहुंच गई थी तो किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी कुछ ही महीनों में चांदा का या गुरूर भी टूट जाएगा। सोने की तरह ही बजट के बाद चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद चांदी 85 हजार के करीब पहुंच गई थी। आज की कीमतों की बात करें तो चांदी की कीमतों में आज 200 रुपए का मामुली अंतर देखने को मिला है। सराफा बाजार द्वारा जारी कीमतों के अनुसार आज चांदी 85700 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है।

सोना खरीदने से ध्यान रखें ये बातें

Gold Price Today
  • ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हर ज्वेलरी में हॉल मार्क का निशान लगाया जाता है।
  • 24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है जबकि 22 कैरेट सोने में लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है।
  • 24 कैरेट सोने के गहनों पर 999, 23 कैरेट के गहनों पर 958, 22 कैरेट के गहनों पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
  • 22 कैरेट सोने में 9% अन्य धातुओं का इस्तेमाल कर गहने तैयार किए जाते हैं।
  • 24 कैरेट सोने में किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होती, इस कैरेट में सिर्फ सिक्के होते हैं इससे आभूषण नहीं बनाए जा सकते।

भारत ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार, तो आईसीसी ने तैयार किया प्लान ‘B’, पीसीबी की हालत हुई खराब

Exit mobile version