Golden House: सोशल मीडिया पर इन दिनों इंदौर के एक आलीशान घर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर हर कोई इस वायरल घर की चर्चा कर रहा है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो पर 10 लाख से ज्यादा व्यूज आ गए है। इस घर को देखकर लोग हैरान है। क्योंकि, इस घर (Golden House) में चारो तरफ सोना ही सोना नजर आ रहा है। फर्नीचर से लेकर घर की छत, दीवारें सब कुछ सोने से बना हुआ है। अब एक कंटेंट क्रिएटर ने इस घर वीडियो बनाया है।
आलीशान घर का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर प्रियम सारस्वत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में इंदौर के एक आलीशान घर (Golden House) का वीडियो शेयर किया था, जिसे देख लोगों के होश उड़ गए थे। इस वीडियो में प्रियम इंदौर के एक शाही घर में जाते हैं, जो पूरी तरह से सोने से बना हुआ है। इस घर की हर छोटी- बड़ी चीज सोने की बनी हुई है। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे है।
यह भी पढ़ें: तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के असली बॉस बन चुके हैं ये 4 सितारे, रोहित-विराट हुए साइडलाइन!
चारों ओर सोना ही सोना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में क्रिएटर प्रियम इंदौर के इस आलीशान घर (Golden House) के अंदर जाते हैं तो चारो ओर सोना ही सोना देखते हैं। जिसके बाद वह इस घर के मालिक से पूछते हैं कि, “बहुत सारा सोना दिखाई दे रहा है।”जिसपर पर मालिक जवाब देते देते हुए कहते है कि, हां “सब असली 24 कैरेट सोना है।”आपको बता दें, इस घर का फर्नीचर, छत, दीवारें स्विच बोर्ड सब कुछ सोने का ही है।
विवादों में Golden House
दरअसल इंदौर के जिस गोल्डन हाउस (Golden House) का वीडियो वायरल हो रहा है, उसे हाईवे इन्फ्रा कंपनी के मालिक अनूप अग्रवाल का बताया जा रहा हैं। लेकिन अब इस घर को लेकर विवाद छिड़ गया है। दरअसल सोशल मीडिया क्रिएटर प्रियम सास्वत ने इस घर का एक वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था।
आपको बता दें, प्रियम की इस वीडियो पर इस घर में दिखाई गई और बताई गई चीजें 24 कैरेट गोल्ड के होने की बात कहीं गई थी। हालांकि मकान मालिक अनूप अग्रवाल ने इन बातों को झूठा करार करते हुए क्रिएटर को लीगल नोटिस भेज दिया है। अनूप अग्रवाल के अनुसार, इस वायरल वीडियो में बताई गई ज्यादातर बाते झूठी हैं। उन्होंने कहा कि इस घर का फर्नीचर, दीवारें और छत 24 कैरेट सोने के नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: ये भारतीय क्रिकेटर है नशे का शौकीन, डाइट में लेता है बीफ और पोर्क!