Posted inन्यूज़

हापुड़ के इमामुद्दीन ने बुढ़ापे में किया कमाल, 50 साल की बेगम को 14वें बच्चे की बनाया अम्मी, डॉक्टर्स भी हुए हैरान

Hapur-News-Muslim-Woman-Gave-Birth-To-14-Child

Hapur News : एक तरफ भारत में जनसंख्या एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। वहीं जनसंख्या नियंत्रण कानून और जनसंख्या नियंत्रण के उपाय चर्चा में हैं। बढ़ती महंगाई और घटती जमीन के कारण जनसंख्या नियंत्रण पर जोर दिया जा रहा है। तरह-तरह के नारे और अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि लोगों को सिर्फ दो बच्चे ही पैदा करने चाहिए। तमाम कोशिशों के बाद भी अभी भी ऐसे लोग हैं जो इस बारे में जागरूक नहीं हैं। इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur News) जिले में देखने को मिला।

UP के हापुड़ से आया अनोखा मामला

उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur News) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हापुड़ (Hapur News) में रहने वाले इमामुद्दीन अपने 14वें बच्चे के पिता बन गए हैं। उनकी 50 वर्षीय पत्नी गुड़िया ने 14वें बच्चे को जन्म दिया है। खास बात यह है कि जब महिला अपने 14वें बच्चे को जन्म दे रही थी तो उसका 22 वर्षीय बड़ा बेटा उसके साथ था। महिला ने सरकारी एंबुलेंस-108 में अपने 14वें बच्चे को जन्म दिया है। महिला ने अपने 14वें बच्चे के रूप में एक लड़की को जन्म दिया है। महिला का सबसे बड़ा बेटा 22 साल का है जबकि सबसे छोटा बच्चा 3 साल का है।

50 वर्षीय मुस्लिम महिला ने दिया 14वें बच्चें को जन्म

14वें बच्चे के जन्म की पूरे हापुड़ (Hapur News) इलाके में खूब चर्चा हो रही है। महिला के परिजनों ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। हापुड़ के पिलखुवा बजरंगपुरी मोहल्ले में रहने वाले इमामुद्दीन की पत्नी गुड़िया ने 14वें बच्चे को जन्म दिया है। इमामुद्दीन ने बताया कि गुरुवार को प्रसव पीड़ा के बाद उनकी पत्नी को पिलखुवा सीएचसी अस्पताल ले जाया गया। जहां से गुड़िया की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गुड़िया को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। तभी उसने अस्पताल के गेट पर एंबुलेंस में ही एक बच्ची को जन्म दे दिया।

अस्पताल जाते समय एंबुलेंस में ही दिया जन्म

14वें बच्चे को दिया जन्म इसके बाद अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों ने गुड़िया को एंबुलेंस से स्ट्रेचर पर उतारकर भर्ती किया और फिर उसका सुरक्षित इलाज किया। अगले दिन डॉक्टरों ने महिला को छुट्टी दे दी। 50 साल की उम्र में 14वें बच्चे को जन्म देने की खबर जैसे ही हापुड़ (Hapur News) में हर तरफ इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं।

महिला के तीन बच्चों की पहले ही हो चुकी है मौत

गुड़िया के 22 वर्षीय बेटे ने जानकारी देते हुए बताया कि मां और नवजात बहन ठीक हैं। बेटे ने बताया कि हम 11 भाई-बहन हैं। वहीं तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। महिला के अब कुल 14 बच्चे हैं। जिसमें सबसे बड़ा बच्चा 22 साल का है। साथ ही सबसे छोटा बच्चा 3 साल का है। सभी बच्चों की डिलीवरी के बीच एक साल का भी अंतर नहीं है। फिलहाल यह मामला चर्चा में आ गया है।

यह भी पढ़ें : आईपीएल में अनसोल्ड रहने पर पृथ्वी शॉ ने लिया बड़ा फैसला, अब इस लीग में खेलेंगे क्रिकेट

Exit mobile version