Miss Universe 2021: चंडीगढ़ की रहने वाली 21 वर्षीय हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. इजराइल के ऐलट में आयोजित हुए इस 70वें संस्करण के समारोह में हरनाज संधू ने 80 देशों की सुंदरियों को पछाड़ते हुए मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है. हरनाज संधू को मॉडलिंग के साथ-साथ तैराकी, घुड़सवारी, अभिनय और नृत्य में भी रुचि रखती हैं.
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला थी चयन समिति का हिस्सा
इजराइल के ऐलट में आयोजित हुए इस समारोह की मेजबानी स्टीव हार्वे ने की थी. जिसकी चयन समिति में साल 2015 में मिस यूनिवर्स इंडिया रही अभिनेत्री उर्वशी रौतेला Urvashi Rautela, अडमारी लोपेज, चेस्ली क्रिस्ट, लोरी हार्वे, एड्रियान लीमा, रेना सोफर और मारियन रिवेरा ने हिस्सा लिया था. वहीं, अमेरिकी गायक जोजो ने अपना शो परफॉरमेंस भी दिखाया था. इस प्रतियोगिता में पराग्वे की 22 वर्षीय नाडिया फेरेरा दूसरे और दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला म्नाने तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं, भारत की हरनाज संधू Miss Universe 2021पहले स्थान पर रही.
पंजाबी फिल्मों में कर चुकी हैं डेब्यू
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली हरनाज संधू Miss Universe 2021 फिलहाल इस समय लोक प्रशासन में परास्नातक कर रही है. हालांकि उन्हें मॉडलिंग करना पसंद है. उन्होंने बताया कि यदि भविष्य में उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला तो वह उसे जरूर करना चाहेंगी. बता दें कि इससे पहले हरनाज संधू Harnaaz Sandhu दो पंजाबी फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं. उनकी फिल्म बाई जी कुट्टंगे और पाऊ बारां की शूटिंग पूरी हो चुकी है. जल्द ही उनकी ये फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
इससे पहले दो बार भारत ने जीता था मिस यूनिवर्स का खिताब
आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने सिर्फ दो बार मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. जिसमें सबसे पहली बार साल 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. वहीं, साल 2000 में अभिनेत्री लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. वहीं, अब हरनाज संधु Harnaaz Sandhu भारत की तीसरी महिला हैं जिन्होंने ब्रह्मांड सुंदरी Miss Universe 2021 का खिताब अपने नाम किया है.