Welding Girl : हमारे समाज में ऐसी देवी तुल्य लड़कियां हैं जो चाहतीं तो बहुत पहले ही शादी करके अपने लिए जीना शुरू कर देती। लेकिन अपने बेटे के भविष्य को देखते हुए वह हर कदम बहुत सावधानी से उठाती हैं। ऐसी कई महिलाएं और लड़कियां है जो अपनी हिम्मत और जज्बे से हर मंजिल हासिल कर लेती है। ऐसी संघर्षशील लड़कियों का जीवन किसी प्रेरणा से कम नहीं होता है।
आज हम ऐसी ही एक लड़की के बारे में बताने जा रहे है जिसने अपनी पहचान एक वेल्डिंग गर्ल (Welding Girl) के रूप में बना ली है।
हरपाल कौर ने बनाई Welding Girl के रूप में पहचान
पंजाब और हरियाणा की बेटियों को अकसर खेतों पर कम करते हुए और ट्रैक्टर चलाते हुए देखा होगा। जिस काम को समाज के लोग पुरुषों का काम समझते थे, अब ऐसे हर काम को महिलाएं बिना किसी झिझक के कर रही हैं और वही समाज उनकी सराहना और प्रशंसा कर रहा है
वेल्डिंग गर्ल (Welding Girl) के नाम से मशहूर हरपाल कौर के पिता ने महज बीस साल की उम्र में उसकी शादी कर दी थी। ससुराल वालों से उसके मतभेद हो गए और वह अपने पिता के साथ रहने लगी।
ससुराल में हुआ मतभेद तो पिता ने दिया साथ
वेल्डिंग गर्ल (Welding Girl) यानि हरपाल कौर के नौ साल का बेटा है। जिसे वह अपने साथ ले आई। घर पर पहले से ही उसकी तीन अविवाहित बहनें थीं। उसके पिता ने उसे ससुराल में रहने के लिए मजबूर करने की बजाय उसे अपनी मर्जी से जीने की आजादी दी और उसके फैसले का समर्थन किया।
अब नौ साल के बेटे के साथ अपने माता-पिता के घर में रहना भी लड़की के लिए आसान नहीं था। तलाक का केस चल रहा था। उसे हर दिन परिवार और रिश्तेदारों से कटाक्ष सुनने को मिलते थे। पिता से हर रोज खर्च मांगना भी उसके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाता था।
अपने पिता की दुकान पर 300 रुपए में की मजदूरी
उसने कहीं नौकरी शुरू करके अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पिता की वेल्डिंग करके कृषि उपकरण बनाने की दुकान है। दुकान के ऊपर ही उनका घर है। लड़की ने पिता से कहा कि वह दुकान पर ही काम करेगी।
मुझे भी उतना ही पैसा दीजिए जितना आप मजदूर को देते हैं। मैं भी अपने घर पर रहूंगी और सुरक्षित रहूंगी। लड़की वहां 300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लोहा वेल्डिंग (Welding Girl) और उपकरण बनाने का काम करने लगी।
पंजाब की पहली वेल्डिंग गर्ल बन कमाया नाम
वह पंजाब की पहली वेल्डिंग करने वाली लड़की (Welding Girl) बन गई। उसके हाथ इतने साफ थे कि प्रशिक्षित लड़के भी उसकी तरह काम नहीं कर सकते थे। वेल्डिंग की तेज रोशनी से रोज आंखों से पानी निकलता, लोहा उठाने से हाथ काले पड़ जाते और दर्द होता, मोजे गर्म होकर जूतों के अंदर पैरों से चिपक जाते लेकिन इस तरह फंस जाते की वह उन्हें निकाल भी नहीं पाती।
सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल है हरपाल
हरपाल कौर ने अपने वेल्डिंग (Welding Girl) के वीडियो डाले। लोग उसके बारे में जानने लगे और फिर एक पंजाबी चैनल ने उसका इंटरव्यू लिया और लड़की की चर्चा पंजाब के साथ-साथ विदेशों में भी होने लगी। भारत, इंग्लैंड, कनाडा और अन्य यूरोपीय देशों से लड़की के लिए शादी के प्रस्ताव आ रहे थे।
लेकिन वह अपने देश में ही काम करना चाहती थी। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर होने की वजह से हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से भी लोग कृषि उपकरण बनवाने के लिए आने लगे।
यह भी पढ़ें : ‘बस पिच की दिक्कत है….’ लखनऊ को रौंदने के बाद धोनी ने चेपॉक की पिच पर फोड़ा पिछली हारों का ठीकरा