Son-in-law: राजधानी लखनऊ के आलमबाग थानाक्षेत्र में बुधवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पत्नी से विवाद के चलते दामाद (Son-in-law) ने सास-ससुर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पति-पत्नी में कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था. विवाद के बाद पत्नी अपने मायके में माता-पिता के साथ रहने लगी। आरोपी पति आज अपनी पत्नी से मिलने ससुराल आया था. इसी बीच आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला?
क्या है पूरा माजरा?
थाना आलमबाग क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या की घटना के सम्बन्ध में @dcpcentrallko द्वारा दी गयी बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/jk6wWTKgCq
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) July 2, 2025
यह घटना आलमबाग के गढ़ी कनौरा इलाके की है. पति-पत्नी के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. इससे तंग आकर पत्नी पूनम अपने मायके चली गई और वहीं रहने लगी. इसी दौरान उसका पति उससे बात करने आया. जहां दोनों के बीच फिर से विवाद बढ़ने लगा. इसी बीच दामाद (Son-in-law) ने अपने साथ लाए चाकू से सास-ससुर की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Also Read…टेस्ट सीरीज के बीच छीनी गई कप्तानी! बोर्ड के फैसले से ड्रेसिंग रूम में मचा भूचाल
मोहल्ले वालों ने कातिल दामाद को दबोचा
मृतक सास का नाम आशा देवी है, जिनकी उम्र 73 साल थी. जबकि ससुर का नाम अनंतराम है, उनकी उम्र करीब 75 साल थी। घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने आरोपी दामाद को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद डीसीपी आशीष श्रीवास्तव और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को घटना की जानकारी 2 जुलाई की रात करीब 9 बजे मिली. डीसीपी (मध्य) आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गढ़ीकनौरा थाने को सूचना मिली कि अनंतराम और आशा देवी नामक दो लोगों की उनके दामाद (Son-in-law) जगदीप ने चाकू घोंपकर हत्या (Murder) कर दी है.
आरोपी की पत्नी पूनम अपने मायके में रह रही थी। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद चल रहा था. इसी बात से नाराज होकर जगदीप आज शाम को अपने ससुराल आ गया।
पत्नी ने की शिकायत दर्ज
डीसीपी ने बताया कि आरोपी दामाद अपने बैग में चाकू लेकर आया था। विवाद बढ़ने पर दामाद (Son-in-law) ने अपने ससुर अनंतराम और सास आशा देवी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। उसे अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि पूनम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Also Read…मां बनी माशूका! तीन बच्चों की मां को 12वीं के छात्र से हुआ इश्क! प्यार में बनी ‘शबनम से शिवानी’