Posted inन्यूज़

15 साल से करता रहा सरकारी नौकरी, लेकिन सैलरी तक नहीं मिली… अब खुला ऐसा राज जिसने सबको चौंका दिया

I Have Been Working In A Government Job For 15 Years But Have Not Even Received My Salary
I have been working in a government job for 15 years but have not even received my salary

Salary: आजकल महंगाई इतनी बढ़ गई है कि कुछ कहा नहीं जा सकता, लोग चाहे सरकारी नौकरी कर रहे हों या प्राइवेट, हर जगह सैलरी (Salary) की दिक्कत है. वैसे भी आजकल नौकरियों को लेकर काफी महामारी चल रही है, चाहे आप किसी भी क्षेत्र में काम करें.

इस बीच, आइए जानते हैं इस शख्स के बारे में जो 15 साल से सरकारी नौकरी कर रहा था और फिर भी सैलरी ले रहा था. जानिए क्या है पूरा मामला?

जाने क्यों नहीं गई तनख्वाह पर ध्यान ?

उत्तर प्रदेश के एक लोक निर्माण विभाग (PWD) इंजीनियर की कहानी बेहद चौंकाने वाली है. उनके खाते में कुछ तकनीकी खराबी के कारण उन्हें पिछले 15 सालों से वेतन (Salary) नहीं मिला. लेकिन, उन्हें कभी वेतन की कमी महसूस नहीं हुई.

इंजीनियर साहब की ‘अतिरिक्त आय’ इतनी ज़्यादा थी कि उन्हें वेतन की ज़रूरत ही नहीं थी. अब जब रिटायरमेंट की बारी है, तो उन्हें अचानक वेतन की याद आ गई. अब वे उसके लिए विभाग के चक्कर लगा रहे हैं.

Also Read…बिपाशा के बाद मृणाल ठाकुर ने अनुष्का शर्मा पर कसा तंज, बोलीं – ‘अपनी पहचान खो चुकी हैं…’

रिटायरमेंट में आई Salary की याद

Working In A Government Job For 15 Years But I Haven’T Even Received My Salary

उस सज्जन ने 15 साल तक अपना सैलरी (Salary) अकाउंट चेक ही नहीं किया. रिटायरमेंट से पहले जब वो अपनी पेंशन चेक करने बैठे तो पता चला कि 2010 से उनकी सैलरी आनी बंद हो गई है. अब मामला पेंशन से जुड़ा था, इसलिए इंजीनियर ने पिछले 15 सालों का वेतन माँगा. जाँच में पता चला कि लगभग 15 साल पहले उनके घर से ज़रूरी दस्तावेज़ खो गए थे. इसके बावजूद, उनकी पदोन्नति हो गई और वे बड़े पद पर पहुँच गए, लेकिन उन्होंने कभी वेतन पर ध्यान नहीं दिया.

क्या है रूल?

नियमानुसार सरकारी विभागों में तबादले के बाद पुरानी तैनाती स्थल से एनओसी लेनी होती है. एनओसी मिलने के बाद पुराने पदस्थापन स्थान का अधिकारी अंतिम वेतन (Salary) प्रमाण पत्र जारी करता है और उसी के आधार पर कर्मचारी या अधिकारी को वेतन मिलता है. एलपीसी न होने पर केवल न्यूनतम वेतन ही दिया जाता है।

Salary से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version