Shaheed: झारखंड के चाईबासा जिले में आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर शहीद (Shaheed) हो गए थे। सीआरपीएफ 193 बटालियन के सब इंस्पेक्टर जीडी सुनील कुमार मंडल अपनी टीम के साथ नक्सलियों के खिलाफ अभियान पर निकले थे।
इसी दौरान चाईबासा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों ने पहले से लगाए गए आईईडी में विस्फोट कर दिया, जिससे सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल और सीआरपीएफ जवान जीडी पार्थ घायल हो गए।
Shaheed सुनील कुमार को दी श्रद्धांजली
झारखंड के चाईबासा जिले में आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर शहीद (Shaheed) हो गए हैं। चाईबासा में हुए आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल (Martyr Jawan) हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया। सीआरपीएफ 193 बटालियन के सब इंस्पेक्टर जीडी सुनील कुमार मंडल अपनी टीम के साथ नक्सलियों के खिलाफ अभियान पर निकले थे।
इसी दौरान चाईबासा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में नक्सलियों ने पहले से लगाए गए आईईडी में विस्फोट कर दिया। जिससे सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल और सीआरपीएफ जवान जीडी पार्थ घायल हो गए।
राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजली
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा शहीद (Shaheed) जवान सुनील कुमार मंडल के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। राज्यपाल ने शहीद जवान के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, इस दुख की घड़ी में पूरा देश शहीद (Martyr Jawan) के परिवार के साथ खड़ा है।
सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल की शहादत ने देश की सुरक्षा के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को रेखांकित किया है। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
नक्सलियों से लोहा लेते हुए थे शहीद
नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में शहीद (Shaheed) हुए सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के रहने वाले थे। सब इंस्पेक्टर की शहादत (Martyr Jawan) की खबर के बाद सीआरपीएफ में गम का माहौल है। पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अन्य घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है।
रविवार को सीआरपीएफ कैंप में शहीद सब इंस्पेक्टर को श्रद्धांजलि दी गई और फिर उनके पार्थिव शरीर (Martyr Jawan) को उनके गृह जिले के लिए रवाना किया गया था।
यह भी पढ़ें : 5 का भी आंकड़ा नहीं छू सके न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया के सामने ताश के पत्तों की तरह ढेर हुई पूरी टीम