Posted inन्यूज़

‘बेबी तू आया नहीं..’ शहीद सिद्धार्थ यादव के पार्थिव शरीर को देखकर मंगेतर का निकला कलेजा, नजारा देख फूट-फूटकर रोई भीड़

Heed Siddharth Yadav'S Fiancée Cried A Lot After Seeing His Dead Body
Heed Siddharth Yadav's fiancée cried a lot after seeing his dead body

Martyr Siddharth Yadav : गुजरात के जामनगर में बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान हादसे में हरियाणा के रेवाड़ी निवासी 28 वर्षीय लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव (Martyr Siddharth Yadav) शहीद हो गए।

सिद्धार्थ में इतनी हिम्मत थी कि उन्होंने अपने साथ पायलट की भी जान बचाई और विमान को घनी आबादी वाले इलाके से दूर ले जाकर हजारों लोगों की जान बचाई। सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर जब उनके घर पहुंचा तो वहां मातम छा गया।

Siddharth की मंगेतर पार्थिव शरीर को देखकर हुई भावुक

इस बीच सिद्धार्थ (Martyr Siddharth Yadav) की मंगेतर का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो किसी को भी झकझोर कर रख देगा। सिद्धार्थ की सगाई 23 मार्च को हुई थी और उनकी शादी 2 नवंबर को होनी थी। सगाई के बाद वे 31 मार्च को छुट्टी से ड्यूटी पर वापस लौटे थे। इस दुखद खबर से सिद्धार्थ के परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

वायरल वीडियो में रो-रोकर हुआ बुरा हाल

<

सिद्धार्थ (Martyr Siddharth Yadav) की सगाई महज 10 दिन पहले ही हुई थी। शहीद की मंगेतर सानिया भी अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंची। इस दौरान वह शव को देख कर रोती रही। सिद्धार्थ की तस्वीर देख सानिया बोली, “बेबी, तुम मुझे लेने नहीं आए। तुमने कहा था कि आओगे।” हरियाणा के रेवाड़ी के शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को आज राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

उनके पिता सुशील यादव ने अपने पैतृक गांव भालखी माजरा में अपने 28 वर्षीय शहीद (Martyr Siddharth Yadav) बेटे की चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम विदाई के दौरान वायुसेना की टुकड़ी ने उल्टे हथियारों से फायरिंग कर शहीद सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी।

शहीद होकर सिद्धार्थ ने बचाई हजारों की जान

शहीद लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव (Martyr Siddharth Yadav) ने 2 अप्रैल की रात को रूटीन प्रैक्टिस के लिए जामनगर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। जिसमें उनके सहयोगी मनोज कुमार सिंह उनके साथ थे। उड़ान के दौरान विमान में कुछ तकनीकी खराबी का पता चला।

सिद्धार्थ (Martyr Siddharth Yadav) ने सुरक्षित लैंडिंग करने की काफी कोशिश की लेकिन कुछ ही देर में उन्हें समझ आ गया कि विमान क्रैश होना तय है। यह जानने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपने साथी को सुरक्षित बाहर निकाला और पूरी सूझबूझ के साथ विमान को घनी आबादी वाले इलाके से दूर खाली जगह पर ले गए जहां उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वे शहीद हो गए।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 का वन मैन आर्मी है ये खिलाड़ी, हर मैच में ठोकता है रन पर रन

Exit mobile version