Posted inन्यूज़

रिया और टीना डाबी ही नहीं उनकी मम्मी भी है UPSC टॉपर, बेटियों को आईएस बनाने के लिए दें चुकी हैं कुर्बानी, जानकर हर मां करेंगी सलाम

Himani-Dabi-Riya-Tina-Mother-Is-Ips-Officer

Himani Dabi : टीना डाबी और रिया डाबी देश के प्रख्यात आईएएस ऑफिसर्स में से एक हैं. टीना डाबी वर्तमान में बाड़मेर में कलेक्टर की भूमिका निभाती हैं, जबकि उनकी छोटी बहन रिया उपखंड और अधिकारी मजिस्ट्रेट गिर्वा उदयपुर में हैं. मीडिया और सोशल मीडिया पर दोनों बहनें काफी वायरल होती रहती हैं. आज टीना और रिया जिस घर पर हैं उसमें एक सीक्रेट सुपरस्टार की बहुत बड़ी भूमिका है और यह सुपरस्टार कोई और नहीं दोनों बहिनों की मां हिमानी डाबी है. हिमानी डाबी (Himani Dabi) ने अपनी बेटी को बेहतर करने के लिए जहां पर नियुक्ति दी, वहां खुद के करियर को खत्म करके उन्हें आगे बढ़ाया.

टीना डाबी की मां Himani Dabi भी है IAS

हिमानी (Himani Dabi) ने यूपीएससी की परीक्षा पास की और कई साल तक नौकरी भी की. लेकिन बाद में बेटी के लिए यह सब छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने अपनी दोनों बेटियों टीना और रिया को पढ़ने लायक बनाया था. आइए जानते हैं रिया डाबी और टीना डाबी कि मां कि कहानी हैं. एक साक्षात्कार में हिमानी ने आने वाली सामग्री के दौरान परीक्षा की तैयारी के बारे में बात की.

उन्होंने (Himani Dabi) स्वीकार किया, ‘इस परीक्षा की तैयारी करना आसान नहीं है. यह बहुत कठिन है.’ आईएएस टीना डाबी की मां हिमानी डाबी ने यूपीएससी के परीक्षा पास की थी और भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में आईईएस अधिकारी के रूप में भी काम किया था.

हिमानी भी रही है यूपीएससी एग्जाम की टॉपर

हालाँकि बेटी टीना और रिया डाबी की यूपीएससी की तैयारी में मदद करने के लिए उन्होंने पहले से ही रिटायरमेंट लेने का निर्णय लिया. दिलचस्प बात यह है कि हिमानी डाबी (Himani Dabi) भोपाल स्थित मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान की भी टॉपर रही है. टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी यूपीएससी टॉपर हैं और वह राजस्थान कैडर कि लोकप्रिय अधिकारी भी हैं. जैसा कि पहले बताया गया है, आईएएस टीना डाबी की मां हिमानी डाबी ने भी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा पास की थी.

हिमानी डाबी (Himani Dabi) अग्रिम मोर्चा भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) अधिकारी बनीं. इसका मतलब यह है कि डाबी परिवार की सभी महिलाएं टीना डाबी, रिया डाबी और हिमानी डाबी ने यूपीएससी पास किया और सफल आईएएस अधिकारी बनीं.

हिमानी ने बेटियों को पढ़ाने के लिए छोड़ा पद

बेटियों को संभालने के लिए और उनके (Himani Dabi) करियर को देखते हुए ऐसे में उन्होंने अपनी बेटियों और उनके भविष्य को लेकर अपना करियर खत्म करने का फैसला लिया. इसके बाद वे हिमानी डाबी ने पूरी तरह से घर की जिम्मेदारी संभाली और अपनी बड़ी बेटी टीना डाबी का करियर बनाने में सहायता कि थी. हिमानी (Himani Dabi) ने बताया कि यूपीएसएसी परीक्षा की तैयारी के लिए कोई आसान काम नहीं है. आज भी टीना डाबी और रिया डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हमेशा अपने काम को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की उड़ी रातों की नींद, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए खूंखार 17 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार

Exit mobile version