Child: गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौथी कक्षा का छात्र (Child) अचानक लापता हो गया. बच्चा स्कूल से घर लौटने के बाद होमवर्क पूरा करने को लेकर तनाव में था. जब देर शाम तक वह नजर नहीं आया तो परिवार घबरा गया और खोजबीन शुरू की.
मां ने घर-घर जाकर की तलाश
परिवार के लोगों ने पहले आस-पड़ोस और रिश्तेदारों के यहां बच्चे (Child) को ढूंढने की कोशिश की. मां पूरे मोहल्ले में घर-घर जाकर पूछताछ करती रही, लेकिन किसी ने भी उसे देखने की जानकारी नहीं दी. परिवार की चिंता बढ़ती गई और आखिरकार पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही चिलुआताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में बच्चे की तलाश शुरू की.
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद की. मोहल्ले में कई जगह माइक से बच्चे का हुलिया बताकर लोगों से सतर्क रहने और जानकारी देने की अपील की गई.
Also Read…Bigg Boss 19 का नंबर वन हीरो बना ये कंटेस्टेंट, सिद्धार्थ शुक्ला को भी दिया पछाड़!
होमवर्क का दबाव बना वजह
परिजनों के अनुसार, बच्चा (Child) पढ़ाई में सामान्य था लेकिन हाल के दिनों में होमवर्क को लेकर काफी दबाव महसूस कर रहा था. बुधवार को भी स्कूल से लौटते ही उसने कहा था कि “बहुत होमवर्क है, नहीं कर पाऊंगा.” इसके बाद वह कमरे से निकला और फिर वापस नहीं लौटा. माना जा रहा है कि इसी दबाव में उसने घर छोड़ने जैसा कदम उठाया।
कुछ घंटों बाद मिला बच्चा
करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्चे (Child) को रेलवे स्टेशन के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ में बच्चे ने बताया कि वह पढ़ाई और होमवर्क के डर से घर से निकल गया था. पुलिस ने बच्चे को परिवार के सुपुर्द कर दिया. बेटे के मिलते ही परिवार की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। मां ने राहत की सांस ली। पुलिस ने परिजनों को समझाया कि बच्चे पर अनावश्यक दबाव न डालें। वहीं मोहल्ले के लोगों ने भी अपील की कि बच्चों को प्यार और समझदारी से पढ़ाई कराई जाए ताकि वे मानसिक तनाव में न आएं।