Posted inन्यूज़

होंडा सिटी खरीदने का सुनहरा मौका! 1.07 लाख रुपये तक की छूट, अगस्त 2025 तक ही मिलेगा ये ऑफर

Honda Car

Honda Car : जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda Car) COVID-19 लॉकडाउन के बाद भारत में अपनी बिक्री बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रही है। इसी के तहत कंपनी पिछले कुछ महीनों से अपने मॉडलों पर लगातार डिस्काउंट दे रही है। होंडा की इस कार पर अगस्त महीने में भी छूट दी जा रही है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि आप किस कार को खरीदने पर कितने पैसे बचा सकते हैं।

होंडा कंपनी दे रही सिटी कार पर डिस्काउंट

होंडा कार्स (Honda Car) इंडिया इस महीने यानी अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के तहत अपनी कारों पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने इसे Get.Fest.Go. ऑफर नाम दिया है। इस ऑफर के चलते कंपनी अपनी लग्जरी कार सिटी पर 1 लाख से ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है।

कार पर लगा एक लाख रुपए से ज्यादा डिस्काउंट

खबर की माने तो कंपनी इस कार (Honda Car) के लिए 1 लाख 7 हजार रुपए का डिस्काउंट रखा है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.38 लाख रुपये है। जबकि सिटी e:HEV की एक्स-शोरूम कीमत 19.90 लाख रुपये से शुरू होती है। भारत में इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, हुंडई वरना और वोक्सवैगन वर्टस से है।

होंडा सिटी के फीचर्स और विशेषताएं

होंडा सिटी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 121 हॉर्सपावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड CVT गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आता है। बाज़ार में इस कार का मुकाबला वोक्सवैगन वर्टस, मारुति सियाज़, स्कोडा स्लाविया और हुंडई वरना जैसी सेडान कारों से है। विशेषताओं की बात करें तो होंडा सिटी में आधुनिक तकनीक से लैस कई स्मार्ट विशेषताएँ हैं।

कैसा है होंडा सिटी कार का इंटीरियर?

होंडा की इस कार (Honda Car) में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, लेदर सीटें, क्रूज़ कंट्रोल, सनरूफ, वायरलेस फ़ोन चार्जर, रेन-सेंसिंग वाइपर और एम्बिएंट लाइटिंग। यह कार 5 सीटर है जो यात्रियों को आरामदायक अनुभव प्रदान करती है। सुरक्षा के लिहाज से भी होंडा (Honda Car) सिटी एक विश्वसनीय विकल्प है। इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी सुरक्षा तकनीकें शामिल हैं, जो ड्राइविंग को और सुरक्षित बनाती है।

यह भी पढ़ें : इन 10 Cars को खरीदने के लिए करना होगा लंबा इंतजार, 75,000 से भी ज्यादा एडवांस बुकिंग में हैं गाड़ियां

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version