Posted inन्यूज़

अमरनाथ यात्रा के दौरान भयानक सड़क हादसा! कुलगाम में तीन बसें टकराईं, अनेक श्रद्धालु घायल

Horrible Road Accident During Amarnath Yatra!
Horrible road accident during Amarnath Yatra!

Amarnath: तीर्थयात्री जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते अमरनाथ जा रहे हैं. यहाँ से श्रद्धालु बसों में सवार होकर अमरनाथ (Amarnath) यात्रा के लिए आगे बढ़ रहे हैं. आज कुलगाम के खुदवानी इलाके में अमरनाथ यात्रा के काफिले की कई बसें आपस में टकरा गईं. इस दुर्घटना में 10 से अधिक श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं. यह पूरा हादसा ताचलू क्रॉसिंग के पास हुआ जब बालटाल जा रहे यात्रा काफिले की बसें आपस में टकरा गईं.

हादसे के बाद घायल तीर्थयात्रियों को तुरंत पास के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) ले जाया गया.

पहले भी हो चुकी है दुर्घटना

हालाँकि, घायल श्रद्धालुओं में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। कई बसों के आगे के शीशे टूट गए। घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया और बाकी यात्रियों को दूसरे वाहनों में स्थानांतरित कर दिया गया. अमरनाथ (Amarnath) दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुलगाम पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.

Also Read...इस एक्टर के लिए धर्म बना मोहब्बत की दीवार, गर्लफ्रेंड ने तोड़ा 5 साल पुराना रिश्ता, आज भी नहीं खत्म हुआ दर्द

कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रा

अमरनाथ (Amarnath) यात्रा शुरू होने के ठीक दो दिन बाद, 5 जुलाई को तीन बसों की टक्कर हो गई। इस हादसे में 36 यात्री घायल हो गए। उस समय, एक बस का ब्रेक फेल होने के कारण टक्कर हुई थी. यात्रा का औपचारिक उद्घाटन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 3 जुलाई को किया था। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा आयोजित की जा रही है।

लाखों श्रद्धालु कर चुके दर्शन

जम्मू शहर में 34 आवासीय केंद्र स्थापित किए गए हैं और तीर्थयात्रियों को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग जारी किए जा रहे हैं। अमरनाथ यात्रा के पूरे मार्ग पर सुरक्षा बलों की निगरानी है. अमरनाथ (Amarnath) यात्रा शुरू हुए लगभग 10 दिन हो चुके हैं। 10वें दिन लगभग 19,020 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में बर्फ के शिवलिंग के दर्शन किए। यात्रा की शुरुआत से अब तक की बात करें तो 1.83 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु पवित्र गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।

Also Read...2027 तक तय हुई कप्तानी की तिकड़ी, भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए सामने आए ये बड़े नाम

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version