Hospital Scam: डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है क्योंकि इंसान की जिंदगी बचाने का काम उसी के हाथों में होता है। कुछ अस्पताल ऐसे होते हैं जो अपने काम के चलते दुनिया की नजरों में छा जाते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी होते है जिनमें मरीजों को प्रताड़ित भी किया जाता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के रतलाम में देखने को मिला। जहां एक मरीज ने निजी अस्पताल (Hospital Scam) के प्रशासन पर आरोप लगाया है कि बकाया न चुकाने के चलते उसे बंधक बना लिया गया था। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
मरीज ने लगाया अस्पताल प्रशासन पर प्रताड़ित करने का आरोप
Patient held captive in ICU and money extorted from relatives! Patient Ran escaped (A Pvt Hospital in Ratlam restrained a patient in the ICU and told the family that he went to coma and extorted 2 lacs from them in the name of treatment) Ratlam MP
pic.twitter.com/zk94rWzZ2u— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 6, 2025
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से एक मरीज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक 27 वर्षीय युवक ने एक निजी अस्पताल (Hospital Scam) के प्रशासन पर आरोप लगाया कि बकाया पैसे न चुकाने पर उसे बंधक बना लिया गया था। अस्पताल वालों ने उसकी हालत पर भी तरस नहीं खाया। उल्टा उसके परिवार को परेशान कर रहे थे कि पैसा लाओ, मरीज किसी तरह वहां से भाग निकला और बाहर आकर अस्पताल की सच्चाई बताई। जिस पर अस्पताल वालों ने भी अपनी सफाई पेश की।
कोमा में जाने के नाम पर मरीज से मांगे 1 लाख रुपये
मरीज के परिवार ने बताया कि अस्पताल (Hospital Scam) वालों ने बताया कि उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया और वह कोमा में चला गया है। उन्होंने हमें दवाइयों और इंजेक्शन के लिए कई नुस्से दिए। हमने सब कुछ ले लिया और फिर उन्होंने हमें इलाज के लिए 1 लाख रुपये देने को कहा। हमें अपने रिश्तेदारों और अन्य लोगों से पैसे मांगने पड़े। हमने बहुत मेहनत की और किसी तरह पैसों का इंतजाम किया। जब मरीज ने अपने परिवार वालों से मिलने की अनुमति मांगी तो उसे बिस्तर से बांध दिया लेकिन वह भागने में सफल रहा और वहां से भाग गया।
अस्पताल ने मरीज के आरोपों को किया खारिज
अस्पताल प्रशासन ने गुरुवार को जारी एक बयान में इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि निनामा अस्पताल (Hospital Scam) को बदनाम करने की कोशिश की गई है। मरीज को अपने पड़ोसियों के साथ झगड़े में लगी चोटों के कारण सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। एक दिन बाद उसे जीडी अस्पताल लाया गया। बुधवार को जब उसे होश आया को उसने अस्पताल के स्टाफ से अपने परिवार के बारे में पूछा और साथ ही यह भी कहा, मरीज ने हंगामा करना शुरू कर दिया और स्टाफ पर हमला किया और आईसीयू स्टाफ को जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने आईसीयू छोड़ दिया औ वीडियो बनाकर अस्पताल को बदनाम किया। अस्पताल प्रशासन ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें: स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस के आईपीएस पिता का छलका दर्द, बोले – मेरा उससे कोई….