Posted inन्यूज़

फुटबॉल स्टार Cristiano Ronaldo कैसे हारे Georgina Rodríguez के प्यार में? जानिए पूरी लवस्टोरी

How-Did-Football-Star-Cristiano-Ronaldo-Fall-In-Love-With-Georgina-Rodriguez-Know-The-Whole-Love-Story

Cristiano Ronaldo: फुटबॉल के बादशाह क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) न सिर्फ अपने खेल के लिए बल्कि अपनी ग्लैमरस लव लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते है। रोनाल्डो ने हाल ही में अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही स्पेनिश मॉडल Georgina Rodríguez से सगाई रचा ली है। दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है, तो आइए जानते है कैसे स्पेनिश मॉडल पर दिल हार गए थे क्रिस्टियानो रोनाल्डो…..

कैसे हुई मुलाकात

Cristiano Ronaldo

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना की प्रेम कहानी साल 2016 में शुरू हुई, जब जॉर्जीना मैड्रिड के एक Gucci स्टोर में सेल्स असिस्टेंट थीं और रोनाल्डो वहां शॉपिंग के लिए पहुंचे। पहली नजर में ही दोनों के बीच एक खास कनेक्शन महसूस हुआ। जॉर्जीना के मुताबिक, रोनाल्डो का सादगी भरा स्वभाव और आत्मविश्वास उन्हें तुरंत भा गया। वहीं रोनाल्डो को Georgina की मासूमियत और परिपक्व सोच ने प्रभावित किया।

यह भी पढ़ें: 2 से सीधे 4 शादियां…..नई बीवियों का शौक अरमान मलिक के लिए बना काल, कोर्ट में दर्ज हुआ केस

अवार्ड फंक्शन में साथ आए थे नजर

जनवरी 2017 में दोनों पहली बार सार्वजनिक रूप से FIFA अवार्ड्स में साथ दिखे। उसी साल मई में रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने जॉर्जीना के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने रिश्ते पर मोहर लगा दी। नवंबर 2017 में जॉर्जीना ने बेटी Alana Martina को जन्म दिया। रोनाल्डो के जुड़वां बच्चे Eva और Mateo भी हैं, जो सरोगेसी से जन्मे थे। 2022 में बेटी Bella का जन्म हुआ, हालांकि उनके जुड़वा भाई Angel का जन्म के तुरंत बाद निधन हो गया।

सालों से एक दूसरे का बने सहारा

सालों से दोनों एक-दूसरे का सहारा बने रहे। Georgina ने मॉडलिंग और बिजनेस में नाम कमाया, वहीं Netflix डॉक्यूमेंट्री I Am Georgina में उनकी लाइफ की झलक दुनिया ने देखी।

अब अगस्त 2025 में रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने Georgina को भव्य डायमंड रिंग के साथ प्रपोज किया, जिसकी कीमत करीब 5 मिलियन डॉलर बताई जाती है। Georgina ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा “Yes I do. In this and in all my lives।”

क्रिस्टियानो और Georgina की कहानी इस बात का सबूत है कि असली प्यार शोहरत, पैसा और मुश्किलों से ऊपर होता है। रोनाल्डो सच में Georgina के प्यार में “हार” गए और जीत गया उनका रिश्ता।

यह भी पढ़ें: आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की शेरनियां KBC 17 में, जानें इनकी पढ़ाई से लेकर सैलरी तक….

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version