Posted inन्यूज़

iPhone 16 Pro पर 50,000 रुपये का भारी डिस्काउंट, जानें कहां और कैसे तुरंत खरीदें

Huge Discount Of Rs 50,000 On Iphone 16 Pro
Huge discount of Rs 50,000 on iPhone 16 Pro

iPhone 16 Pro: एप्पल के नए लॉन्च iPhone 16 Pro (iPhone 16 Pro) को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज है. आमतौर पर एप्पल के फोन ऊंची कीमत के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार खरीदारों के लिए एक बड़ा मौका सामने आया है. कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और बैंकिंग ऑफर्स के जरिए iPhone 16 Pro पर लगभग 50,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है.

ऑफर्स और डिस्काउंट की डिटेल 

Iphone 16 Pro

iPhone 16 Pro (iPhone 16 Pro) की असल कीमत भारतीय बाजार में लगभग 1,49,900 रुपये रखी गई है, लेकिन चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि Amazon, Flipkart और Croma पर फेस्टिवल सेल के दौरान इस पर विशेष छूट दी जा रही है.

एक्सचेंज ऑफर: अगर आप अपना पुराना iPhone 16 Pro (iPhone 16 Pro) या कोई अन्य स्मार्टफोन बदलते हैं तो करीब 30,000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है.

बैंक ऑफर: एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एसबीआई जैसे बैंकों के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर अतिरिक्त 10,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है.

फ्लैट डिस्काउंट: कुछ प्लेटफॉर्म सीधे 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहे हैं.

इन सभी ऑफर्स को मिलाकर खरीदारों को कुल 50,000 रुपये तक की बचत हो सकती है.

Also Read…कौन है दिल्ली का हवसी चैतन्यानंद बाबा? 17 लड़कियों संग की घिनौनी हरकत

कहां और कैसे खरीदें?

ग्राहक इन ऑफर्स का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह उठा सकते हैं.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म: Amazon और Flipkart की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर iPhone 16 Pro (iPhone 16 Pro) को चुनें और पेमेंट पेज पर जाकर एक्सचेंज व बैंक ऑफर्स का चुनाव करें.

ऑफलाइन स्टोर: Croma और Reliance Digital जैसे स्टोर्स पर जाकर भी ग्राहक समान ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं. कई जगहों पर ईएमआई विकल्प भी उपलब्ध हैं.

क्यों है यह डील खास?

iPhone 16 Pro (iPhone 16 Pro) में A18 Pro चिप, 48MP कैमरा सेटअप, ProMotion डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ जैसी हाई-एंड सुविधाएं दी गई हैं. जो लोग लंबे समय से आईफोन खरीदने का सोच रहे थे, उनके लिए यह डिस्काउंट बेहतरीन मौका है. त्योहारी सीजन की वजह से कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए जबरदस्त ऑफर्स दे रही हैं.

ऐसे में iPhone 16 Pro पर 50,000 रुपये तक की छूट खरीददारों के लिए ड्रीम डील साबित हो सकती है. अगर आप नया प्रीमियम स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो तुरंत इन ऑफर्स का फायदा उठाना बेहतर रहेगा।

iPhone 16 Pro से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version