Posted inन्यूज़

Husband dies on nuptial night: जौनपुर में अजीब हादसा, 75 साल के पति की सुहागरात में मौत, पत्नी ने खोली चौंकाने वाली बात

Strange Accident In Jaunpur, 75 Year Old Husband Dies On Wedding Night
Strange accident in Jaunpur, 75 year old husband dies on wedding night

Husband dies on nuptial night: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना ने ग्रामीणों को सकते में डाल दिया है. गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछमुछ गांव में 75 वर्षीय संगरू राम ने 35 वर्षीय मनभावती से दूसरी शादी की थी, लेकिन शादी की रात के ठीक बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई. शादी से पहले संगारू के वादे का हवाला देते हुए मनभवी ने कहा कि वह सिर्फ घर की देखभाल करने के लिए राजी हुई थी.

क्या है पूरा मामला?

75 Year Bujurg Man From Jaunpur Up Died After Honeymoon

संगरू ने बच्चों की ज़िम्मेदारी लेने का वादा किया था. जैसे ही मौत की खबर फैली, संगरू के भतीजों ने मामले को संदिग्ध बताया और अंतिम संस्कार रोक दिया. गाँव में इस बात को लेकर अफ़वाहें उड़ रही हैं कि क्या यह स्वाभाविक मौत थी या कुछ और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जाँच से सच्चाई सामने आने की उम्मीद है. इस घटना से उम्र में अंतर और संपत्ति विवाद को लेकर बहस छिड़ गई है.

Also Read…IND vs WI टेस्ट से पहले मची सनसनी, सिर्फ 25 साल की उम्र में क्रिकेटर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

दोनों ने ऐसे की शादी

संगरूर राम कुछमुच गाँव का निवासी था. उसकी पहली पत्नी का एक साल पहले देहांत हो गया था. कोई संतान न होने के कारण, वह अकेला किसान था. उसके भाई और भतीजे दिल्ली में व्यापारी थे, लेकिन संगरूर गाँव में ही रहता था.ग्रामीणों के अनुसार, संगरू पिछले कुछ दिनों से दूसरी शादी की बात कर रहा था. गांव वालों ने उसकी उम्र को देखते हुए उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. सोमवार को उसने जलालपुर थाना क्षेत्र की 35 वर्षीय मनभावती से कोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में शादी कर ली. मनभावती की यह दूसरी शादी थी.

जानें क्या लगी थी शर्त?

उनकी पहली शादी से दो बेटियाँ और एक बेटा है. संगरू ने मुझसे कहा, “बस मेरे घर का ध्यान रखना, मैं बच्चों का ध्यान रखूँगा.” शादी के बाद, वे सारी रात बातें करते रहे. लेकिन मंगलवार सुबह संगरू की अचानक तबियत बिगड़ गई. परिवार उसे अस्पताल ले गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मनभावती ने रोते हुए कहा, “हम देर रात तक बातें करते रहे। कुछ ठीक नहीं था. सुबह जब वह उठा, तो उसे साँस लेने में तकलीफ होने लगी.”

शादी और मौत का टक्कर

शादी की रात बुज़ुर्ग दूल्हे की मौत की खबर पूरे गाँव में आग की तरह फैल गई. संगरूर के दिल्ली में रहने वाले भतीजों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया. उन्होंने कहा कि जब तक वे दिल्ली से नहीं आएँगे, अंतिम संस्कार नहीं होगा. उम्र में इतना बड़ा अंतर होने पर शादी और मौत—यह सामान्य नहीं लगता. भतीजों को शक है कि इसमें संपत्ति या कोई और वजह शामिल हो सकती है.

संपत्ति विवाद का शक

गाँव में तरह-तरह की चर्चाएँ चल रही हैं—कुछ लोग उम्र के कारण दिल का दौरा पड़ने की आशंका जता रहे हैं, तो कुछ लोग संपत्ति विवाद का शक जता रहे हैं. गौरा बादशाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में ले लिया. एसओ ने कहा, “परिवार के अनुरोध पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध चोट नहीं मिली है, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद ही हम कुछ कह सकते हैं. फिलहाल शव अस्पताल में रखा गया है।”

Husband dies on nuptial night से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version