Posted inन्यूज़

पति ने रची खौफनाक साजिश! पत्नी की हत्या कर रेत में दफनाया शव, फिर हो गया फरार

Wife Murdered And Body Buried In Sand
Wife murdered and body buried in sand

Murder : आजकल लोग पति को राम और पत्नी को सीता मानना ​​छोड़ चुके हैं. जहाँ देखो, दोनों एक दूसरे को जान से मारने में लगे हुए हैं. उनके दिलों से दया नाम की चीज़ गायब हो गई है. वे अब इस बारे में नहीं सोचते कि मेरे कार्यों का दूसरे व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा. अभी तक हाल के दिनों में कई खबरें आई हैं कि पत्नी ने पति की हत्या (Murder) कर दी. लेकिन यहां तो पति ने पत्नी की हत्या कर शव को रेत में दफना दिया. तो चलिए आगे जानते हैं क्या है पूरी सच्चाई

जानें क्या है मामला

Even Today People Do Not Want To Give Birth To A Girl Child

हमारे देश में आज भी लोग लड़की को पैदा करना नहीं चाहते हैं. उनकी सोच आज भी यही है कि अगर लड़की पैदा हो गई तो उसका कोई मतलब नहीं है. झारखंड के लातेहार जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जहां गारू थाना क्षेत्र में दो बच्चियों की मां 26 वर्षीय रेशमा कुमारी की हत्या कर शव को नदी किनारे बालू में दफना दिया गया. इस हत्याकांड का खुलासा घटना के आठ दिन बाद हुआ. मृतका के पिता ने रेशमा के पति, सास, ससुर, देवर और ननद के खिलाफ हत्या (Murder) की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Also Read…‘माधुरी को मैं ले जाऊंगा..’ PAK मौलाना का दावा, भारत को खत्म कर बॉलीवुड एक्ट्रेस को बनाएगा अपनी बेगम

ससुराल वाले दोनों बच्चियों से थे नाराज

एफआईआर में कहा गया है कि रेशमा के दो बच्चियों को जन्म देने से ससुराल वाले नाराज थे. आरोप है कि रेशमा के पति का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध है. हत्या (Murder) का पता चलते ही आरोपी फरार हो गया है. पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है. बताया गया कि 16 मई को गारू थाना क्षेत्र की पुलिस ने लुहुरटांड़ गांव के समीप कोयल नदी के किनारे बालू में दबा एक महिला का शव बरामद किया था. बाद में उसकी पहचान रेशमा कुमारी के रूप में हुई, जो 12 मई से लापता थी.

ये लोग बेटी को करते थे प्रताड़ित

रेशमा के पिता डालटनगंज निवासी सरयू प्रसाद ने प्राथमिकी में कहा है कि 2016 में उन्होंने अपनी बेटी की शादी लातेहार के सुकरी निवासी मुकेश कुमार से की थी. वह गारू प्रखंड कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर है। दो लड़कियों के जन्म के बाद से ही उसके पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. 2017 में उसके देवर ने भी उसके साथ मारपीट की थी, जिसको लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. उससे दहेज की मांग की जा रही थी।

इसी बीच उसके पति का किसी दूसरी महिला से संबंध हो गया। इससे परेशान होकर वह दोनों बेटियों को लेकर डालटनगंज आ गई थी। 12 मई को रेशमा का पति मुकेश दोनों बेटियों को लेने डालटनगंज आया था। उसी दिन से रेशमा भी लापता हो गई। उसका मोबाइल भी बंद था। और इसी बीच उसने बेटी की हत्या (Murder) कर दी।

Also Read…बॉबी देओल की पम्मी के साथ हुई छेड़छाड़, बोलीं – उसने मेरी ब्रेस्ट पकड़ी फिर….एक्ट्रेस ने रोते-रोते बताई आपबीती

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version