Husband: पंजाब में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को कनाडा भेजने के लिए करीब 36 लाख रुपये खर्च कर दिए, इस उम्मीद में कि उसकी जिंदगी सुधर जाएगी और उनका परिवार खुश रहेगा, लेकिन वहां जाने के बाद पत्नी ने अपने पति (Husband) से रिश्ता तोड़ दिया और अब मामला पुलिस थाने पहुंच गया है.
सपनों का मिला धोखा
2020 में शादी के बाद पति ने पत्नी को पंजाब से कनाडा भेज दिया। पत्नी को कनाडा भेजने के लिए ससुरालियों ने 36 लाख रुपये खर्च किए। विदेश गई पत्नी ने वादा किया था कि कनाडा में सेटल होते ही वह पति को भी अपने पास बुला लेगी। पत्नी कनाडा में सेटल हो गई, लेकिन पति व ससुरालियों से किए वादे… pic.twitter.com/YsPVRvLoEH
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) September 18, 2025
रिपोर्टों के अनुसार, पीड़ित हरमनप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी दिसंबर 2020 में आरोपी रमनजोत कौर से हुई थी. शादी के बाद वह विदेश जाना चाहता था, लेकिन उसने अपनी पत्नी रमनजोत कौर को कनाडा भेज दिया. पति (Husband) ने बताया कि उसने अपनी बचत और कर्ज़ से अपनी पत्नी को स्टूडेंट वीज़ा पर कनाडा भेजा था.
वह चाहता था कि उसकी पत्नी पढ़ाई के साथ-साथ काम भी कर सके और फिर वे विदेश में साथ मिलकर अपना भविष्य बना सकें, लेकिन जैसे ही पत्नी कनाडा पहुँची, उसका व्यवहार बदलने लगा। फ़ोन पर बातचीत कम होने लगी और वह धीरे-धीरे अपने पति से दूर होने लगी.
पत्नी ने विदेश जाकर तोड़ा रिश्ता
पति (Husband) का कहना है कि कुछ महीनों बाद, उसकी पत्नी ने साफ़ कह दिया कि वह उससे नाता तोड़ रही है. उसने कहा कि वह भारत नहीं लौटेगी और न ही उसके साथ कोई रिश्ता रखेगी. इससे परेशान होकर पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पंजाब पुलिस ने पति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जहाँ महिलाओं को विदेश भेजने के नाम पर मोटी रकम खर्च की जा रही है, लेकिन वहां पहुंचते ही रिश्ते में खटास आ जाती है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
विदेश जाने की चाहत में बिगड़ रहे रिश्ते
विशेषज्ञों का कहना है कि पंजाब में विदेश घूमने की चाहत इतनी प्रबल है कि लोग लाखों रुपये खर्च कर देते हैं. कई बार तो कर्ज में भी डूब जाते हैं. हालाँकि, विदेश पहुँचने के बाद रिश्तों में बदलाव आना आम बात होती जा रही है. इस घटना ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या विदेशी देशों की चकाचौंध रिश्तों पर भारी पड़ रही है?