Posted inन्यूज़

“पति नहीं कर पाता था संतुष्ट…” – पत्नी ने गला दबाकर कर दी हत्या, पुलिस के सामने बोला ऐसा सच कि कांप उठे अफसर

Husband Was Not Able To Satisfy Me...&Quot; – Wife Strangled Her Husband To Death
Husband was not able to satisfy me..." – Wife strangled her husband to death

Murder: दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 29 वर्षीय महिला फरजाना खान की शादी 32 वर्षीय मोहम्मद शाहिद उर्फ इरफान से हुई थी. शादी तो हो गई, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, पति अपनी पत्नी को शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पा रहा था. इससे नाराज़ होकर पत्नी ने पति की हत्या (Murder) कर दी. आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?

जानें पूरा मामला?

फरजाना और शाहिद उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल्ली आए थे. उनकी शादी को कुछ साल हो गए थे, लेकिन फरजाना अपनी शादी से खुश नहीं थी. उसका कहना था कि शाहिद उसे शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पाता था. इसके अलावा, शाहिद को ऑनलाइन जुए की लत ने उसके परिवार को कर्ज में डुबो दिया था. फरजाना की ज़िंदगी में एक और राज़ था, वो ये कि उसका अपने पति के चचेरे भाई से प्रेम संबंध था, जो बरेली में रहता था।

Also Read…हर फॉर्मेट में काट रहे हैं ऋषभ पंत की जगह, हर सीरीज में इन 3 विकेटकीपरों का नाम आता हैं सबसे पहले

पति को बेरहमी से मारा

रविवार शाम शाहिद के भाई ने उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या (Murder) करने के बाद शाहिद के भाई ने पुलिस को बताया कि फरज़ाना ने दावा किया है कि जुए के कर्ज के तनाव में शाहिद ने आत्महत्या कर ली. फ़रज़ाना ने बताया कि शाहिद ने खुद को चाकू मारा था. लेकिन पुलिस को उसकी कहानी पर शक हुआ।

जब पुलिस ने शाहिद के शरीर की जाँच की, तो उन्हें चाकू के तीन घाव मिले। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “फ़रज़ाना ने बताया कि शाहिद ने जुए के कर्ज़ से परेशान होकर खुद को चाकू मार लिया। लेकिन हमें यह अजीब लगा। इतने गहरे और कई ज़ख्मों का आत्महत्या होना मुश्किल था।”

सर्च हिस्ट्री से खुला राज

पुलिस ने मामले की गहराई से जाँच शुरू की। सोमवार को शाहिद का पोस्टमॉर्टम हुआ जिससे पूरी कहानी बदल गई। डॉक्टरों ने बताया कि शाहिद के शरीर पर जो घाव थे, वे आत्महत्या के कारण नहीं हो सकते। एक ज़ख्म तो इतना गहरा और जानलेवा था कि उसे खुद से पहुँचाना नामुमकिन था. अब पुलिस का शक और भी गहरा हो गया कि ये हत्या (Murder) का मामला है. पुलिस ने फ़रज़ाना का फ़ोन चेक किया। फ़ोन में उसकी सर्च हिस्ट्री देखकर सभी हैरान रह गए। फरजाना ने इंटरनेट पर ‘नींद की गोलियों से किसी को कैसे मारें’ और ‘चैट हिस्ट्री कैसे डिलीट करें’ जैसे सवाल सर्च किए थे।

पति के चचेरे भाई संग रिश्ता

यह साफ़ था कि फ़रज़ाना ने इस हत्या की पहले से योजना बना रखी थी। जब पुलिस ने इन सबूतों के साथ फ़रज़ाना का सामना कराया, तो उसने कबूल कर लिया कि उसने ही शाहिद की हत्या (Murder) की है। फरजाना ने बताया कि वह अपनी शादी से बेहद नाखुश थी। शाहिद की जुए की लत ने उनके परिवार को बर्बाद कर दिया था। इसके अलावा, वह शाहिद के चचेरे भाई से प्यार करती थी और उसके साथ ज़िंदगी बिताना चाहती थी। उसने सोचा कि शाहिद को रास्ते से हटाना ही एकमात्र रास्ता है।

Also Read…इस फेमस एक्टर का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से था? पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं चौंकाने वाले खुलासे

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version