Posted inन्यूज़

मम्मी कहां हैं?’… बच्चे पूछते रहे, पिता ने दरवाज़ा खोला और OYO में जो देखा, वो पूरी उम्र नहीं भूल पाएंगे

Husband With Children Caught His Wife With Lover In Oyo Hotel
Husband with children caught his wife with lover in Oyo hotel

OYO Hotel: इन दिनों पत्नियों के गैर मर्दों से संबंध की खबरें होना आम बात हो गई है। मेरठ में तो मुस्कान कांड काफी चर्चा में रहा है जहां पर तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की ही हत्या कर दी। अब ऐसी ही खबर मेरठ से सामने आई है जहां पर पत्नी अपने प्रेमी के साथ ओयो होटल (OYO Hotel) में रंगरेलियां मना रही थी। जिसका वीडियो वायरल हुआ और फिर जो हुआ उसे जानकार हर कोई चौंक गया।

OYO में दूसरे मर्द के साथ रंगे हाथों पकड़ी पत्नी

दरअसल यह घटना यूपी के मेरठ की है। जहां पर एक पति अपने बच्चों को लेकर ओयो होटल (OYO Hotel) पहुँच गया। फिर वहां उसने देखा कि उसी की पत्नी कैसी गैर मर्द के साथ संबंध बना रही थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखकर सभी के होश उड़ गए। वहीं दूसरी ओर पत्नी भी यह देखकर वहाँ से नौ दो ग्यारह हो गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

खबरों के मुताबिक पत्नी और उसका प्रेमी एक होटल में मौज-मस्ती कर रहे थे और इतना ही नहीं दोनों अवैध संबंध भी बना रहे थे। इसी बीच महिला के पति को इसकी भनक लग गई और वह अपने परिवार के साथ होटल (OYO Hotel) पहुँच गया। साथ में उसके बच्चे भी वहां पहुँच गए थे।

उन्होंने भी अपनी मां को प्रेमी के साथ देख लिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही उसका भागते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है।

यहां पढ़ें ऐसी ही सभी खबरें 

होटल पहुँचते ही पति और बच्चों ने किया हंगामा

महिला के पति ने होटल (OYO Hotel) के कमरे का दरवाज़ा खोला और अंदर का नज़ारा देखकर सभी दंग रह गए। पत्नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी। यह देखकर पति ने मौके पर ही हंगामा मचा दिया और प्रेमी को पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार, महिला बच्चों की माँ है फिर भी उसका प्रेमी है। दोनों का प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था और महिला के ससुराल वालों को पहले से ही शक था।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की ‘काली परंपरा, जिसके नाम पर लड़की को पहले ससुर के साथ बनाने पड़ते हैं संबंध, फिर देवर……

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version