Posted inन्यूज़

Hyundai की धमाकेदार पेशकश, 7 लाख में मिलेगी ऐसी कार, जानकर शोरूम भाग जाएंगे

Hyundai-I20-Which-Will-Have-Amazing-Feature

Hyundai : देश की सबसे प्रतिष्ठित कार कंपनी हुंडई (Hyundai) एक नई कार लेकर आई है। एक नए अपडेट के साथ, हुंडई i20 अब भारत की सबसे किफायती CVT ऑटोमैटिक हैचबैक बन गई है। हुंडई की यह नई रणनीति ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद है।

अब कम बजट में भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और बेहतरीन फीचर्स मिल रहे है। वहीं टॉप वेरिएंट में नई तकनीक और आराम भी बढ़ा है। आपको बता दें कि, i20 अब हर सेगमेंट के खरीदारों के लिए एक विश्वसनीय, स्टाइलिश और किफायती विकल्प बन गई है।

Hyundai i20 में कम दाम में मिल रहे शानदार फीचर्स


ऑटोमैटिक अब 58,000 रुपये ज़्यादा किफायती हो गई है क्योंकि कोरियाई ब्रांड ने दूसरे सबसे सस्ते मैग्ना वेरिएंट में CVT ऑटोमैटिक पेश किया है। हुंडई (Hyundai) ने i20 मैग्ना एग्जीक्यूटिव को मैग्ना से कम कीमत पर लॉन्च किया है और हाई-स्पेक स्पोर्ट्ज़ (O) वेरिएंट में और भी ज़्यादा फीचर्स जोड़े हैं।

हुंडई i20 मैग्ना एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) जैसे प्रमुख सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं, जो आमतौर पर टॉप वेरिएंट में मिलते है।

Hyundai i20 के इंटीरियर में ये है खास


इस नए वेरिएंट को उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है जो कम बजट में स्टाइल, सुरक्षा और सुविधाओं से भरपूर कार की तलाश में हैं। मैग्ना IVT और Sportz(O) वेरिएंट को भी अपडेट किया गया है। हुंडई (Hyundai) ने अब मैग्ना वेरिएंट को IVT (ऑटोमैटिक) विकल्प में भी पेश किया है।

जिसकी कीमत 8.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। स्पोर्ट्ज़ (ओ) वेरिएंट में अब बोस का सात-स्पीकर प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम, स्मार्ट की के साथ पुश-बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पूरी तरह से डिजिटल डिस्प्ले और एलईडी टेललैंप्स मिलेंगे।

जानिए Hyundai i20 की कीमतें और ऑफर्स

हुंडई (Hyundai) i20 की कीमत अब लगभग 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर लगभग 11.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। हुंडई (Hyundai) कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में i20 पर ₹50,000 तक के लाभ की भी घोषणा की थी। जिससे यह डील और भी आकर्षक हो गई है। इसके साथ ही अब ग्राहकों को कम कीमत में ही बेहतरीन फीचर्स मिल सकेंगे।

यह भी पढ़ें : इन 10 Cars को खरीदने के लिए करना होगा लंबा इंतजार, 75,000 से भी ज्यादा एडवांस बुकिंग में हैं गाड़ियां

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version