Posted inन्यूज़

‘कंडोम फील कर रहा हूं’ – पाक PM का अजीबो-गरीब बयान बना मीम मैटेरियल, फिर से हुई फजीहत

I-Am-Feeling-A-Condom-Pak-Pms-Strange-Statement-Becomes-Meme-Material-Gets-Embarrassed-Again

Pak PM: इन दिनों ईरान- इजरायल के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इजरायल के हमले के बाद ईरान भी उनपर पलटवार कर रहा है। इन सब के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सुर्खियों में आ गए है। पाकिस्तानी पीएम (Pak PM) ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद वह मीम मटेरियल बन गए है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खुलेआम फजीहत हो गई है। तो आइए आपको बताते है पाकिस्तानी पीएम के इस बयान के बारे में…..

Pak PM के बयान का बन गया मीम

Pak Pm

दरअसल ईरान और इजरायल के बीच इन दिनों तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों देश एक दूसरे में मिसाइलें दाग रहे है। इन सब के बीच पाकिस्तानी पीएम (Pak PM) शहबाज शरीफ सुर्खियों में आ गए हैं। उनकी एक गलती ने उनकी सरेआम फजीहत करा दी है। दरअसल, शहबाज शरीफ ने हाल की में इजरायल-ईरान विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसमें वह अपने पोस्ट में इजरायल के हमले की निंदा करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने गलती से “मैं निंदा करता हूं” की जगह “मैं कंडोम” लिख दिया। इस छोटी सी टाइपो मिस्टेक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।

यह भी पढ़ें: चारों तरफ मची चीख पुकार, केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, एक बार फिर गंवाई कई लोगों ने जान

सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़

हालांकि कुछ समय बाद इस पोस्ट में सुधार कर दिया गया था, लेकिन तब तक यूजर्स स्क्रीनशॉट्स ले चुके थे। फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पाक पीएम (Pak PM) की यह गलती तेजी से वायरल हो रही हैं। देखते ही देखते  कुछ ही घंटों में “मैं कंडोम” ट्रेंड करने लगा और यूजर्स ने इस पर कमेंट्स और मजेदार मीम्स की बौछार कर दी। किसी ने इसे “साल की सबसे बड़ी स्लिप ऑफ टंग” कहा तो किसी ने मजाक में लिखा, “शहबाज साहब ने दुनिया को नई टैगलाइन दे दी.” एक यूजर ने टिप्पणी की, “मुझे लगता है शरीफ साहब बहुत जिम्मेदार है, तभी वो खुद ‘कंडोम’ बन गए.”

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होने के बाद अब यूजर्स अब मजेदार कमेंट्स कर रहे है। “गलती से बना साल का मुहावरा.” “कम से कम टाइपो ने दुनिया को हंसी तो दी.” “अब शायद पाकिस्तान में सेक्स एजुकेशन पर भी चर्चा हो जाए.”

यह भी पढ़ें: अब यही संभालेंगे टीम इंडिया, 2026 वर्ल्ड कप तक BCCI ने फिक्स किए कप्तान और उपकप्तान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version