Posted inन्यूज़

‘अगर हिम्मत है तो दिन में हमला करो…’ शांत नहीं है पाकिस्तान, एक बार फिर भारत को दी धमकी

If-You-Have-The-Courage-Attack-During-The-Day-Pakistan-Is-Not-Quiet-Once-Again-Threatens-India

India: भारत (India) और पाकिस्तान के बीच तनाव पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से एक अनोखी इच्छा सामने आई है. भारत ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इ

स ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान घबरा गया है और अनोखे बयान सामने आ रहे हैं. बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के बयानबाज़ी करने वाले नेताओं में सबसे आगे हैं.

देश की धुनाई के बाद बौखलाए बिलावल

Bilawal Bhutto, Former Foreign Minister Of Pakistan And Ppp Chairman

जब से भारत (India) ने सिंधु नदी के पानी पर रोक लगाई है, तब से पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी भड़के हुए हैं और बयानबाजी कर रहे हैं. उस समय उन्होंने कहा था सिंधु में या तो पानी बहेगा या भारतीयों का खून.

उन्होंने पोस्ट किया था कि भारत ने पहलगाम त्रासदी के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. भारत उनके हर बयान का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. इस बीच, अब उन्होंने भारत से कहा है कि अगर उनमें हिम्मत होती तो वे दिन में आकर युद्ध की घोषणा कर देते.

Also Read…दिल्ली कैपिटल्स को लगा 440 वोल्ट का झटका, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ IPL 2025 से बाहर

पाक नेता ने क्या कहा?

पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, “रात के अंधेरे में हमला करने वाले, रात के अंधेरे में चोर हमला करते हैं. रात के अंधेरे में कायर हमला करते हैं, अगर उनमें हिम्मत होती तो वे दिन में आकर युद्ध का ऐलान कर देते। बिलावल ने अब इस बयान के साथ एक अनोखी इच्छा जाहिर की है.”

पाकिस्तानियों को India ने चखाया मजा

पाकिस्तान ने हाल ही में आतंकवाद की सारी हदें पार करते हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला किया। निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया और 26 पर्यटकों की जान चली गई. इसके बाद भारत भड़क गया और उसने कई सख्त कदम उठाए। इसी के चलते 6-7 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया।

इस हमले के तहत भारत (India) ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया और 100 आतंकियों को मार गिराया. इस सफल हमले के बाद पाकिस्तान हताश हो गया और उसने भारत पर हमला करने का असफल प्रयास किया, लेकिन यह पूरी तरह विफल रहा और भारत की रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान द्वारा दागी गई सभी मिसाइलों को नष्ट कर दिया।

ऑपरेशन के बाद भड़का नेता

ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बयान जारी कर भारत को पाकिस्तान की तरफ से जवाब देने की चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था, जिस तरह से पाकिस्तानी वायुसेना ने हमले का जवाब दिया, हम उसे सलाम करते हैं। भारत ने हमला कर दिया है, अब पाकिस्तान का जवाब आना बाकी है. हालांकि, भारत (India) ने फिर पाकिस्तान के इस जवाब का मुंहतोड़ जवाब दिया।

Also Read…IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज के लिए वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Exit mobile version