Viral Wedding : इन दिनों शादियां (Viral Wedding) काफी वायरल होती जा रही है। किसी ना किसी बात पर शादियों में कुछ ऐसी बात हो जाती है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। समय के बदलाव के साथ शादियों के चलन में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। एक समय था जब दुल्हन पालकी में विदा होती थी।
लेकिन समय के साथ सब कुछ बदल रहा है। अब दूल्हा कारों की जगह हेलीकॉप्टर में बारात लेकर जाने लगा है। आज हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है। ऐसी ही एक शादी (Viral Wedding) बिहार के बक्सर में देखने को मिली जो चर्चा का विषय बन गई है।
बक्सर में देखने मिली शानदार शादी
दरअसल दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने लग्जरी कार से नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से आया था। बक्सर जिले के सोवा गांव में एक अनोखी शादी (Viral Wedding) देखने को मिली। दूल्हा अमित कुमार हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा। अमित मुंबई में बिजनेसमैन हैं। उन्होंने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए करीब 14 लाख रुपये खर्च किए। यह शादी रविवार को हुई। अमित की शादी सोनी कुमारी से हुई। सोनी शिवजी मेहता की बेटी है।
दूल्हा, दुल्हन को लेने आया हेलिकॉप्टर से
हेलीकॉप्टर से बारात आने से गांव वाले काफी खुश थे। कई लोगों ने पहली बार हेलीकॉप्टर देखा। यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई। दरअसल ब्रह्मपुर नगर पंचायत निवासी संजय महतो के पुत्र अमित कुमार की शादी (Viral Wedding) कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव निवासी शिवाजी सिंह की पुत्री सोनी कुमारी से तय हुई थी। शादी एक मार्च को हुई थी। शादी को खास बनाने के लिए दूल्हे के परिजनों ने तय किया कि बारात हेलीकॉप्टर से जाएगी।
14 लाख रुपये खर्च करके लाए हेलीकॉप्टर
बिहार: बक्सर में हेलिकॉप्टर से शादी करने पहुंचा दूल्हा, 14 लाख देकर मंगवाया, हजारों लोग देखने पहुंच गए.हेलिकॉप्टर 12 घंटे तक गांव में खड़ा रहा और उसकी सुरक्षा में कई पुलिसकर्मी भी तैनात रहे. #Buxar #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/tMikhAiLLc
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) March 2, 2025
परिजनों के मुताबिक इस खास इंतजाम के लिए करीब 14 लाख रुपये खर्च कर हेलीकॉप्टर किराए पर लिया गया था। शनिवार की शाम ब्रह्मपुर हाई स्कूल के मैदान से बारात निकली और सोवा गांव पहुंची। हेलीकॉप्टर ब्रह्मपुर हाई स्कूल के मैदान में उतरा।
ब्रह्मपुर नगर पंचायत निवासी संजय महतो के पुत्र अमित कुमार की शादी कृष्णाब्रह्म थाना के सोवा गांव निवासी शिवाजी सिंह की पुत्री सोनी कुमारी से तय हुई थी। शादी (Viral Wedding) को खास बनाने के लिए दूल्हे अमित कुमार ने अपनी बारात हेलीकॉप्टर से जाने का फैसला किया।
हेलिकॉप्टर को देखने उमड़ी गांव की जनता
बारात में पारंपरिक रीति-रिवाजों (Viral Wedding) का पालन किया गया। जिसमें बैंड-बाजा और नाच शामिल था। दूल्हे का धूमधाम से स्वागत किया गया और सभी रस्में पूरी की गईं। इस अनोखे विवाह (Viral Wedding) समारोह के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। हेलीकॉप्टर 12 घंटे तक गांव में खड़ा रहा। जिससे लोगों को इसे करीब से देखने का मौका मिला।
यह भी पढ़ें : अबला नारी नहीं हैं एमएस धोनी की सास, अकेले के दम पर चलाती हैं 800 करोड़ की कंपनी