Posted inन्यूज़

IPL 2025 के बीच हंगामा, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के लगे नारे, मैच के दौरान पीट-पीटकर युवक की हुई हत्या

In Karnataka, A Youth Was Beaten To Death By A Mob For Shouting 'Pakistan Zindabad' Slogans
In Karnataka, a youth was beaten to death by a mob for shouting 'Pakistan Zindabad' slogans

karnataka : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीयों का पाकिस्तान के खिलाफ रोष साफ़ देखा जा रहा है। हर कोई पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहा है और उसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन कर्नाटक (karnataka) के मंगलुरु से एक खबर आ रही है जहां पर एक युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए है। इसके चलते उस युवक की हत्या कर दी गई है।

karnataka में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

दरअसल ये पूरा मामला कर्नाटक (karnataka) के मंगलुरु के कुडुपु इलाके का है। इस घटना में नारों से गुस्साई भीड़ ने एक युवक की मौके पर ही पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह मामला अब ‘मॉब लिंचिंग’ बन चुका है और पूरे राज्य में इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच के दौरान एक अनजान युवक अचानक मैदान में घुस आया और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगा। यह सुनते ही भीड़ भड़क गई और देखते ही देखते कई लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

युवक की हरकत पर फूटा भीड़ का गुस्सा

कर्नाटक (karnataka) के मंगलुरु में एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान एक व्यक्ति ने कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया। जिससे दर्शकों में आक्रोश फैल गया और उसे पीट-पीटकर मार डाला। शुरुआत में माना जा रहा था कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

लेकिन बाद में अधिकारियों ने पुष्टि की कि पीड़ित चोटों के कारण सदमे में था और फिर उसकी मौत (Murder News) हो गई। कानून प्रवर्तन अधिकारी मौके पर पहुंचे और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया।

कर्नाटक के गृहमंत्री परमेश्वर ने लिया संज्ञान

कर्नाटक (karnataka) के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मंगलवार को पुष्टि की कि एक व्यक्ति को मंगलुरु के कुडुपु के पास भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। क्योंकि उसने कथित तौर पर क्रिकेट मैच के दौरान “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा लगाया था। उन्होंने कहा कि इस घटना के सिलसिले में करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पत्रकारों से बात करते हुए परमेश्वर ने कहा,

“भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की एक घटना की सूचना मिली है। एक व्यक्ति जिसकी पहचान अज्ञात है उसने स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया। कुछ लोगों ने उसकी पिटाई की थी बाद में उसकी मृत्यु  हो गई।”

आरोपियों पर सख्ती से पेश आने का दिया आदेश

कर्नाटक (karnataka) के गृहमंत्री ने आगे कहा कि, “इस समय हमारे पास पूरी तरह से स्पष्टता नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ या कौन से समुदाय इसमें शामिल थे। इसलिए अभी कोई भी धारणा बनाना अनुचित होगा।

अधिकारियों को पूरी जांच करनी चाहिए। सरकार इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है।” ये हत्या का मामला पूरे देश में आग की तरह फ़ैल चुका है। हर कोई अपनी राय दे रहा है।

यह भी पढ़ें : 4,4,4,4,4,6,6……40 वर्षीय बूढ़े खिलाड़ी का भौकाल, अकेले दम पर उठाया पूरी टीम का भार

Exit mobile version