Posted inन्यूज़

राजस्थान की ‘काली परंपरा, जिसके नाम पर लड़की को पहले ससुर के साथ बनाने पड़ते हैं संबंध, फिर देवर……

In-Rajasthani-Ritual-Daughter-In-Law-Must-Have-Physical-Relations-With-In-Law

Rajasthani Ritual : भारत में अलग-अलग जगहों की अलग प्रथाएं और रीति-रिवाज होते है। वहीं राजस्थान प्रदेश में भी कई तरीके के रिवाज (Rajasthani Ritual) प्रचलित है। लेकिन राजस्थान की एक ऐसी रस्म सामने आई है जिसने सभी को चौंका दिया है।

इंटरव्यू में एक लड़की ने बताया कि राजस्थान में ऐसा रिवाज है कि जिस लड़की की शादी होती है उसे अपने ससुराल में ससुर और देवर के साथ पहले संबंध बनाने पड़ते है।

राजस्थान की अजीब रस्म, ससुर के साथ बनाने पड़ते है संबंध

दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हो रहे है वीडियो में एक लड़की ने ये  खुलासा किया है कि, इस लड़की का नाम राशिका तिवारी है और इसका वीडियो पोडविज़न नामक इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया गया है।

राशिका खुद को लॉयर बता रही है। इस पोस्ट में इस पूरे वीडियो का लिंक भी दिया गया है। जो यूट्यूब पर अपलोड किया जा चुका है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लड़की ने कई बातों के बारे में जिक्र किया है। वहीं बातों-बातों में वह खुलासा करती है कि राजस्थान में ऐसी रस्म (Rajasthani Ritual) प्रचलित है जिसमें बहू को ही ससुर के साथ संबंध बनाने पड़ते है। जब भी नई बहू घर में आती है तो उसे पहले देवर के साथ भी संबंध बनाने पर मजबूर किया जाता है।

साथ ही उसके पहले बच्चे को भी खत्म कर दिया जाता है। इस रस्म को सुनकर हर कोई चौंक गया है। हालांकि इस वीडियो में उन्होंने राजस्थान की उस जगह का खुलासा नहीं किया है, जहां यह रस्म (Rajasthani Ritual) प्रचलित है।

लोगों की प्रतिक्रिया आई सामने

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। यूजर्स का कहना है कि राजस्थान में ऐसी कोई प्रथा चलन में नहीं है। वहीं, हमने भी इस खबर के बारे में खोज की और परिणामों के आधार पर पाया कि ऐसा कोई प्रमाण नहीं है जो यह सिद्ध करे कि दुल्हन द्वारा अपने ससुर के साथ शारीरिक संबंध बनाने की रस्म (Rajasthani Ritual) राजस्थान में प्रचलित है। इस तरीके से इस प्रथा का पूरी तरीके से खंडन किया जाता है।

राजस्थान में नहीं है इस तरीके की कोई प्रथा

वहीं दूसरी ओर पारंपरिक राजस्थानी विवाह की रीति-रिवाजों (Rajasthani Ritual) में तो बड़ों के सम्मान पर जोर दिया जाता हैं। जहाँ दुल्हन से अपेक्षा की जाती है कि वह अपने पति के माता-पिता को भी अपने माता-पिता के समान ही माने और उनका सम्मान करें। राजस्थानी विवाह समारोह में दूल्हा और दुल्हन के बीच प्रेम, विश्वास और आजीवन साथ निभाने की पवित्र प्रतिज्ञाएँ शामिल होती हैं।

यह भी पढ़ें : Smriti Irani की कमाई में 7,800% की छलांग, जानें ‘क्योंकि सास भी…’ के रीबूट के लिए ले रहीं कितनी मोटी रकम

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version