Posted inन्यूज़

धोखे के दौर में राहुल बना सच्चे प्यार की मिसाल, गर्लफ्रेंड के लिए 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर पहुंचा भोलेनाथ के द्वार

In-The-Era-Of-Betrayal-Rahul-Became-An-Example-Of-True-Love-He-Reached-The-Door-Of-Bholenath-With-A-Kaanvad-Of-121-Liters-Of-Ganga-Water-For-His-Girlfriend

Rahul: आज जहां रिश्तों में भरोसा कम होता जा रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश के रहने वाले राहुल ने ऐसा काम कर दिखाया है जो सच्चे प्यार की एक मिसाल बन गया है। राहुल (Rahul) अपनी गर्लफ्रेंड की मनोकामना पूरी करने और उसके अच्छे जीवन की कामना के लिए 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर हरिद्वार से चलकर बाबा भोलेनाथ के दरबार तक पहुंचा।

प्यार में भक्ति की मिसाल

Rahul

राहुल (Rahul) ने न सिर्फ इस कांवड़ के जरिए अपने प्यार का इज़हार किया है, बल्कि उसे आस्था और त्याग के स्तर तक ले जाकर यह साबित कर दिया कि सच्चा प्यार सिर्फ शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता, बल्कि कर्मों से दिखाया जाता है। आपको बता दें, राहुल खुद इंटर पास है लेकिन अपनी प्रेमिका को आईपीएस अधिकारी बनाना चाहता है। उन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक उसका सपना पूरा नहीं होता तब तक वह हर साल कांवड़ लाएंगे।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की फैन हैं Archita Phukan, कभी जीबी रोड़ का हिस्सा थी असम की वायरल गर्ल

क्या है गंगाजल और कांवड़ की महत्वता

गंगाजल को शुद्धता और मोक्ष प्रदान करने वाला माना जाता है। कांवड़ यात्रा में लोग हजारों किलोमीटरों पैदल चलकर भगवान शिवजी को जल चढ़ाते हैं। लेकिन 121 लीटर जल लेकर चलना… ये आम बात नहीं है। यह भक्ति के साथ-साथ प्रेम का अद्वितीय संगम है। मीडिया से बात करते हुए राहुल (Rahul) ने बताया कि यह उनकी चौथी कांवड़ यात्रा है। इससे पहले उन्होंने 71,81,और 101 लीटर गंगाजल के साथ कांवड़ यात्रा की थी।

कांवड़ यात्रा शिवभक्तों द्वारा की जाने वाली एक पवित्र यात्रा है, खासकर सावन माह में। इसमें भक्त गंगाजल (गंगा नदी का पवित्र जल) लाकर उसे शिवलिंग पर अर्पित करते हैं।यह भक्ति, त्याग और तपस्या का प्रतीक मानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस जल से शिव को स्नान कराना पापों का नाश करता है।कांवड़िए नंगे पांव यात्रा करते हैं, और नियमों का पालन करते हैं जैसे कि सात्विक भोजन, ब्रह्मचर्य और संयम।

लोग कर रहे रिएक्ट

सोशल मीडिया पर राहुल (Rahul) की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसपर अब लोग रिएक्ट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, “जहां आजकल लोग प्यार में चीट करते हैं, वहां राहुल ने वाकई ‘भक्त’ और ‘प्रेमी’ दोनों का रोल निभाया।” तो वही दूसरे यूजर ने लिखा, “ऐसा प्यार कम ही देखने को मिलता है। सलाम है इस लड़के को!”

यह भी पढ़ें: चेन्नई के एक होटल में दिग्गज अभिनेता के साथ पकड़ी गई रेखा, बीवी ने एक ही बिस्तर पर…..

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version