Posted inन्यूज़

‘जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है..’ अपना इलाज करवाने खुद मेडिकल पहुंचा जख्मी बंदर, देखकर हर किसी के निकले आंसू

Viral Video

Viral Video: जंगल में रहने वाला बंदर अक्सर झुंड में रहता है और कई बार तो इंसानों की बस्तियों में भी आ जाता है। अब जब ये झुंड में रहता है तो कोई भी इंसान इनसे भिड़ने की हिम्मत नहीं करता। लेकिन जब यही जानवर अकेला होता है तो हर कोई इस पर पत्थर फेंकता है या फिर इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। जिससे ये जानवर घायल भी हो जाता है। हालांकि इन दिनों जो मामला सामने आया है वह बिल्कुल अलग है (Viral Video) क्योंकि यहां एक बंदर खुद ही अपना इलाज कराने के लिए केमिस्ट के पास पहुंच गया।

चोटिल बंदर पहुंचा मेडिकल पर इलाज कराने

दरअसल ये मामला भारत का नहीं बल्कि पड़ोसी देश बांग्लादेश के मेहरपुर शहर का है। जहां एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक मेडिकल केमिस्ट के पास जाता है और अपना इलाज कराता है। वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि बंदर अपने हाथ पर लगी चोट का इलाज धैर्यपूर्वक कराता है। लोग उसकी मदद करते हैं और इस दृश्य ने सोशल मीडिया पर इंसानियत की मिसाल कायम की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बंदर का वीडियो

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो (Viral Video) वायरल हो रहा है। जिसमें एक बंदर मेडिकल केमिस्ट के पास जाकर अपना इलाज कराता हुआ नजर आया। ये वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। क्योंकि इस वीडियो में बंदर इतनी शांति से इलाज कराता हुआ नजर आ रहा है कि देखने वाले हैरान रह गए।

यह घटना बांग्लादेश के मेहरपुर शहर की है। जहां एक स्थानीय मेडिकल केमिस्ट में यह दिलचस्प नजारा देखने को मिला। यहां एक बंदर (Viral Video) अपने आप ही इलाज करवाने के लिए केमिस्ट की दुकान पर पहुंच गया और वहां मौजूद व्यक्ति को बताने लगा कि उसे कहां चोट लगी है।

हाथ में लगी चोट का इलाज कराने पहुंचा था बंदर

वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि बंदर अपने हाथ में लगी चोट और दर्द से राहत पाने के लिए खुद ही उस व्यक्ति के पास पहुंच गया। एक व्यक्ति ने उसे देखा और उसे आराम से बैठने के लिए कहा। इसके बाद बंदर ने बिना किसी शोर-शराबे के उस व्यक्ति से घाव पर पट्टी बंधवा ली।

बंदर पहुंचा और खुद ही इलाज करवाने लगा वीडियो (Viral Video) में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक बंदर अपनी चोट का इलाज करवाने के लिए धैर्य के साथ मेडिकल की दुकान पर पहुंचा है। वहां मौजूद लोग उसे बेहद हैरानी भरी निगाहों से देखते हैं और इलाज करवाने में उसकी मदद करते हैं।

मेडिकल वाले ने भी दिखाई इंसानियत

वीडियो (Viral Video) में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि घायल बंदर वहां मौजूद व्यक्ति को खुद ही बताने लगा कि उसे कहां चोट लगी है। वीडियो में आगे आप देखेंगे कि केमिस्ट में मौजूद लोग और एक व्यक्ति बंदर की चोट पर मरहम लगाने की कोशिश करते हैं। हाथ पर लगी चोट की वजह से बंदर बुरी तरह से घायल हो जाता है।

इसके बाद एक व्यक्ति उस चोट पर दवा लगाता है और उस पर पट्टी बांधने की कोशिश करता है। इस वीडियो (Viral Video) में उसकी करुणा साफ दिखाई दे रही है क्योंकि कई लोग उस छोटे बंदर की मदद करने की कोशिश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : पवन कल्याण के बयान पर भड़के प्रकाश राज, बोले – ‘अपनी हिंदी अपने पास रखें, हम पर ना थोपे…’

Exit mobile version