Posted inन्यूज़

नमाज़ के बीच मोर्टार ने मचाई तबाही, राजौरी में मां ने रोते हुए बताई दर्दनाक आपबीती

Ind-Pak-War-Mortar-Strikes-During-Prayer

IND-PAK WAR: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से तिलमिलाया पाकिस्तान अब कायराना हरकतों पर उतर आया है। सीमा पर मात खाई पाकिस्तानी फौज अब मोर्चा छोड़ आम नागरिकों को निशाना बना रही है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 10 मई की सुबह जब लोग नमाज़ में मगन थे, तभी पाक सेना ने रिहायशी इलाकों पर मोर्टार दागे। एक मां अपने बच्चे को बचाते हुए चीख उठी, घर तबाह हुआ, दुकानें टूट गईं और एटीएम तक चकनाचूर हो गया।

नमाज़ के बीच हुआ धमाका, मां की आंखों में अब भी डर

भारत-पाकिस्तान युद्ध (IND-PAK WAR) के दौरान राजौरी के जिस घर पर सुबह साढ़े चार बजे मोर्टार गिरा, उस वक़्त वहां एक महिला अपने छोटे बेटे के साथ नमाज़ पढ़ रही थी। इस हमले के बाद महिला के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने इस हमले के बाद बोला,

“मैं आधी नमाज़ ही पढ़ पाई थी, तभी तेज़ धमाका हुआ… सब कुछ हिल गया… मैंने बेटे को पकड़कर छिपा लिया, ऊपर मलबा गिर रहा था… समझ नहीं आया धमाका घर में हुआ या बाहर।”

यह भी पढ़ें-फैंस के लिए आया एक और भूचाल, रोहित के बाद विराट कोहली ने लिया टेस्ट से संन्यास!

घर उजड़ा, दुकान टूटी, एटीएम तक नहीं बचा

भारत-पाकिस्तान युद्ध (IND-PAK WAR) के दौरान जिस मकान पर मोर्टार गिरा, वह दो मंज़िला था। ऊपर का हिस्सा मलबे में बदल गया, नीचे की दुकान तहस-नहस हो गई। इतनी ज़बरदस्त मार थी कि बगल की एटीएम मशीन लगी दुकान के कांच भी चकनाचूर हो गए।

राजौरी की इस फायरिंग (IND-PAK WAR) में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ADC) राजकुमार थापा की भी मौत हो गई। उनके घर में मातम पसरा है। भारत सरकार और सेना ने साफ कहा है कि पाकिस्तान अब सिविल इलाकों को निशाना बना रहा है।

IND-PAK WAR: अब बदलेगा वार का पैटर्न

भारत अब सीमित जवाब तक सीमित नहीं रहेगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए यह साफ कर दिया गया है कि अगर पाकिस्तान आम नागरिकों को निशाना बनाएगा, तो भारत दुश्मन के हर ठिकाने पर निशाना साधेगा। यह युद्ध (IND-PAK WAR) अब सीमा नहीं, बल्कि दुश्मन की नीयत तक पहुंचेगा।

जिस वक्त बच्चे स्कूल के लिए तैयार हो रहे थे, उसी वक्त पाकिस्तानी मोर्टार उनकी छतें तोड़ रहे थे। महिलाएं रोटियां सेंक रही थीं, और अचानक दीवारें उड़ने लगीं। यह भारत-पाकिस्तान (IND-PAK WAR) के बीच कोई सीमा संघर्ष नहीं, बल्कि नागरिकों पर जंग थोपने की कोशिश है।

यह भी पढ़ें-Virat Kohli के सन्यास से चमकेगी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत! लंबे समय बाद होगी टीम इंडिया में एंट्री?

Exit mobile version