Posted inन्यूज़

भारत VS पाकिस्तान, किस की सेना में है कितना दम? जानें दोनों देशों की सैन्‍य ताकत

Ind Vs Pak Military Strengths, Know The Strength Of Both Countries
Ind vs Pak Military Strengths, know the strength of both countries

Ind vs Pak Military Strengths : जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंक हमले से पूरा देश आहत है। इससे पूरे देश की जनता में रोष है। ऐसे में अब हर एक भारतीय चाहता है कि इस हमले का जवाब देना जरुर है। इस हमले का पूरा दायित्व पाकिस्तान पर है।

अब ऐसे में भारत पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करता है तो जानते है कैसे भारतीय सेना लड़ेगी और पाकिस्तानी सेना की हालत (Ind vs Pak Military Strengths) कैसी है। आइए जानते है इसके बारे में।

Ind vs Pak Military Strengths: किसमें है कितनी ताकत?

अगर भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य शक्ति (Ind vs Pak Military Strengths) की बात करें तो दोनों देशों के बीच कोई तुलना नहीं है। इसी साल मार्च में ग्लोबल फायर पावर ने दुनिया के देशों की सैन्य शक्तियों के बारे में एक रिपोर्ट साझा की थी। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान दोनों ही सैन्य शक्ति के मामले में दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल हैं।

भारत चौथे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान 9वें स्थान पर है। भारत दुनिया में एक प्रमुख सैन्य शक्ति (Military Strength) के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है और रक्षा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बन रहा है।

सेना पर कितना खर्च करते हैं?

अगर सैन्य शक्ति (Ind vs Pak Military Strengths) की तुलना करें तो पता चलता है कि वायुसेना, नौसेना, टैंक, लड़ाकू विमानों से लेकर आधुनिक हथियारों के मामले में पाकिस्तान बहुत पीछे है। भारत की रैंकिंग वैल्यू 0.1025 है, जबकि पाकिस्तान की वैल्यू 0.1695 है।

जानिए भारतीय सेना की ताकत


सैन्य ताकत के आधार पर देशों की रैंकिंग करने वाली संस्था ग्लोबल फायरपावर के अनुसार, भारत के पास 14.44 लाख सक्रिय सैन्यकर्मी हैं जो दुनिया में दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान के पास भारत के मुकाबले आधे से भी कम सैनिक हैं। भारत के पास पाकिस्तान से ज़्यादा अर्धसैनिक बल भी हैं।

भारत के अर्धसैनिक बलों में 25,27,000 सैन्यकर्मी हैं। भारतीय सेना में 14.55 लाख सैनिक सक्रिय मोड में हैं। जबकि 11.55 लाख सैनिक रिजर्व में हैं। 25 लाख से ज़्यादा अर्धसैनिक बल हैं। सेना (Ind vs Pak Military Strengths) के पास भारी संख्या में घातक टैंक हैं।

भारत के वायुसेना और नौसेना की ताकत

वायुसेना (Ind vs Pak Military Strengths) की बात करें तो भारत के पास 2229 विमान, 600 लड़ाकू विमान, 831 खेल विमान, 899 हेलीकॉप्टर हैं। भारतीय वायुसेना के प्रमुख लड़ाकू विमानों की बात करें तो हमारे पास राफेल, मिराज, मिग-29, एसयू-30 एमकेआई हैं।

इसके अलावा मिसाइल सिस्टम में ब्रह्मोस, रुद्रम, अस्त्र, निर्भय, आकाश एयर डिफेंस सिस्टम हैं। इसी तरह भारतीय नौसेना में सैनिक 1,42,251 है। भारत के पास 150 युद्धपोत (Military Strength) और परमाणु पनडुब्बियां हैं।

पाकिस्तान की सैन्य शक्तियाँ

पाकिस्तान (Ind vs Pak Military Strengths) के पास सिर्फ़ पाँच लाख हैं। भारतीय सेना (Military Strength) के पास 4500 टैंक और 538 लड़ाकू विमान हैं। ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स के मुताबिक पिछले साल पाकिस्तान दुनिया का नौवां सबसे ताकतवर देश था। जो इस साल 12वें स्थान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान के पास हथियारों का भी जखीरा है।

पाकिस्तानी सेना में 6,54,000 सक्रिय सैनिक हैं। इसमें कुल 1434 विमान, 387 लड़ाकू विमान, 60 परिवहन विमान और 549 प्रशिक्षक विमान हैं। पाकिस्तान के पास 352 हेलीकॉप्टर और 4 एयर टैंकर हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के पास 57 अटैक हेलीकॉप्टर भी हैं।

पाकिस्तानी नौसेना की ताकत

पाकिस्तानी सेना (Ind vs Pak Military Strengths) के पास 3742 टैंक, 50,523 बख्तरबंद वाहन, 752 सेल्फ प्रोपेल्ड गन हैं। पाकिस्तानी सेना के पास 692 मोबाइल रॉकेट लॉन्चर (Military Strength) हैं।

पड़ोसी देश के पास 114 नौसैनिक जहाज, 8 पनडुब्बी, 9 फ्रिगेट युद्धपोत हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के पास कई मिसाइलें भी हैं।

यह भी पढ़ें : “पहलगाम में हिंदुओं के साथ नरसंहार हुआ है” आतंकवादियों पर अनुपम खेर का फूटा गुस्सा

Exit mobile version