Posted inक्रिकेट

IND vs SA : बल्लेबाजों के लिए काल है साउथ अफ्रीका की पिचें, आंकड़े दे रहे गवाही

Ind Vs Sa

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs SA) शुरु हो रही है. जहां दोनों टीम के बीच सेंचुरियन (Centurion) में सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. जिसके लिए दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं. लेकिन इस बीच साउथ अफ्रीका के पिचों की जो रिपोर्ट सामने आ रही है. उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां बल्लेबाजों के लिए कुछ भी आसान नहीं होने वाला है.

अफ्रिका के पिचो का रिपोर्ट कार्ड


यदि साउथ अफ्रीका (South Africa) में पिछले 3 साल के हुए मैच के रिपोर्ट कार्ड पर नजर डाले तो यहां बल्लेबाजों के लिए कुछ भी आसान नहीं होने वाला है. साल 2018 की शुरुआत से अब तक साउथ अफ्रीका की विकेट बल्लेबाजी के लिए दुनिया की सबसे मुश्किल विकेटों में से एक रही है. इस दौरान अफ्रीका (South Africa) में बल्लेबाजी औसत 25.39 का रहा है. बता दें कि इससे कम बल्लेबाजी वाली पिचों की औसत इस दौरान केवल वेस्टइंडीज में देखने को मिली है. वहीं, इस मामले में भारतीय पिचों का स्थान 5वां है. इस रिकॉर्ड को देखते हुए भारतीय बल्लेबाजों को भी IND vs SA सीरीज में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

बल्लेबाजों के लिए काल है अफ्रीका की पिच

यदि साउथ अफ्रीका (South Africa) में बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करे तो साल 2018 से अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में सिर्फ 15 शतक लगे हैं. इस हिसाब से शतक का रेसियो मात्र 0.83 प्रति टेस्ट का रहा है. जो सबसे कम है. वहीं, वेस्टइंडीज में शतक का रेसिया 1 शतक प्रति टेस्ट का है. वहीं, भारत इस मामले में कही आगे है. इस दौरान भारत में खेले गए कुल 16 टेस्ट मैचों में 24 शतक लगे है.

भारतीय टीम का शेड्यूल


आपको बता दें कि टीम इंडिया (Indian Cricket Team) को दक्षिण अफ्रीका दौरे (IND vs SA) पर 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 15 जनवरी तक 3टेस्ट मैचों को सीरीज खेला जाना है. वहीं, वनडे सीरीज 19 जनवरी से 23 जनवरी के बीच खेला जाना है. बता दें कि भारतीय टीम ने आज तक साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ उसकी जमीन पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इस बार टीम इंडिया (Indian Cricket Team) इस मिथक को तोड़ने को पूरा प्रयास करेगी.

Exit mobile version