Posted inक्रिकेट

इसमें शर्माना क्या! Mohammed Shami का बड़ा खुलासा, मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर करते हैं ये काम

Mohammed Shami

भारतीय टीम (Team India) के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं. फिलहाल इस समय वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने खुलासा किया कि वह मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर सबसे पहले क्या करते हैं.

शमी ने टेस्ट में पूरे किए 200 विकेट

दरअसल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) के तीसरे दिन पहली पारी में पांच विकेट झटके थे. वहीं, तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद नए बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey)ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का इंटरव्यू लेते हुए पूछा कि-वह मैच के बाद होटल रूम में जाने के बाद सबसे पहले क्या करेंगे. इसके जवाब में शमी ने कहा, इसमें शर्माना जैसी कोई बात नहीं. इसके साथ ही शमी ने बताया कि ‘पिछली बार सेंचुरियन में मैंने चार विकेट लिए थे, तो इस बार मेरा ध्यान पांच विकेट के साथ 200 टेस्ट विकेट पर भी था. इसके लिए मैंने थोड़ा एक्स्ट्रा एफर्ट लगाया. जिसमें मैं सफल रहा.

पिता के नाम किया सेलिब्रेशन

पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने आगे पूछा कि- 200 विकेट पर उन्होंने आसमान की ओर दोनों हाथ उठाकर सेलिब्रेट क्यों किया, इस पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि- ‘मेरे पिता अब नहीं हैं, तो यह सेलिब्रेशन उनके लिए था. मैं जहां पर भी पहुंचा हूं उनकी वजह से ही पहुंचा हूं.’ इसके साथ ही शमी ने कहा कि- जब 100 टेस्ट विकेट पूरे हुए थे, तो लगा था कुछ किया है मैंने और 200 विकेट लेकर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने साथ ही कहा कि टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट पार्ट है कि आप जितना इसका मजा लेंगे, आपको कामयाबी मिलेगी.

ड्रेसिंग रुम से सबसे पहले करते हैं ये काम

वहीं, पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने आगे पूछा कि अब होटल रूम में जाकर आप सबसे पहले क्या करेंगे, इस पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि- ‘जब आप ग्राउंड पर होते हैं, तो आपको मसाज की आवश्यकता तो होती है, इसमें शर्माना क्या! लेंगे मसाज.’

Exit mobile version