Posted inन्यूज़

पाकिस्तान के हमला का भारत ने दिया मुहतोड़ जवाब, लाहौर- कराची समेत इन शहरों पर किया अटैक

India-Pakistan-Tension-India-Gave-A-Befitting-Reply-To-Pakistans-Attack-Attacked-These-Cities-Including-Lahore-And-Karachi

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव (India Pakistan Tension) बढ़ता ही जा रहा है। दोनों देशों के बीच युद्ध कि स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान ने 8 मई की रात भारत पर मिसाइल और ड्रोन से हमले कि कोशिश की लेकिन तैयार बैठी  भारतीय सेना ने उनकी कोशिश को नाकाम कर  पाकिस्तान की मिसाइलों, ड्रोन और फाइटर जेट को मार गिराया है। पाकिस्तान ने एक साथ कई शहरों को निशाना बनाया था लेकिन भारतीय सेना ने उसके हमले को नाकाम कर दिया है। अब खबर है कि भारत ने पाक के हमले पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है, और लाहौर, कारांची समेत कई शहरों पर अटैक कर उन्हे मुहतोड़ जवाब दिया है।

भारतीय सेना ने लाहौर – सियालकोट को बनाया निशाना

जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान ने अंधेरी रात के साये में भारत पर बड़े हमले की साजिश रची थी लेकिन तैयार बैठी भारतीय सेना उसके इन इरादों को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान के मिसाइलों और ड्रोन को गिराने के बाद पाकिस्तान के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान F-16 और 2 J -17 को भारतीय सेना मार गिराया है। इसके बाद भारत ने पाक के हमले पर जवाबी कार्रवाई शुरू की, जिसमें लाहौर और सियालकोट को निशाना बनाया गया। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों  जगहों पर बड़े धमाके हुए हैं और दोनों जगहों पर पाकिस्तान को बड़ा नुकसान नुकसान झेलना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की नापाक साजिश नाकाम! भारत के 15 शहरों पर हमले की कोशिश, S-400 ने चकनाचूर किए इरादे

इन शहरों पर किया अटैक

पाकिस्तान के हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, सियालकोट, बहावलपुर जैसे महत्वपूर्ण शहरों में मिसाइलों और ड्रोन की बौछार कर दी है। सामने या रही रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय वायुसेना के बाद अब नौसेना भी एक्शन में आ गई है। आपको बता दें, अरब सागर में तैनात INS विक्रांत ने कराची को अपने निशाने पर लेकर भारी तबाही मचानी शुरू कर दी है।  नौसेना के हमले से कराची के बंदरगाह समेत शहर में भारी आग लगी हुई है।

इससे पहले पाकिस्तान ने बुधवार-गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर और पंजाब से लेकर गुजरात के सीमावर्ती इलाकों के 15 शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले की कोशिशें कीं। जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है।

यह भी पढ़ें: भारत के हमले से बौखलाया पाकिस्तान, पठानकोट- जैसलमेर पर दागी मिसाइल

Exit mobile version