Boycott Turkey: भारत में तुर्की के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। हाल ही में उसने आतंकी पाकिस्तान के साथ खड़ा होकर अपना असली चेहरा दिखाया है। अब भारतीय अपनी कमाई का एक भी पैसा इस धोखेबाज पर खर्च नहीं करना चाहते। इसका बिगुल बज चुका है। पुणे के व्यापारियों ने तुर्की का बॉयकोट (Boycott Turkey) करते हुए से सेब खरीदना बंद कर दिया है। इसकी जगह वहां के लोग अब हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ईरान और अन्य इलाकों से सेब खरीद रहे हैं।
तुर्की ने किया पाक का समर्थन को भारतीयों ने किया व्यापर बंद
तुर्की के सेब का कारोबार आमतौर पर एक सीजन में 1,000 करोड़ रुपये से लेकर 1,200 करोड़ रुपये तक होता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ है। इसमें तुर्की ने भारतीय पर्यटकों से अपनी यात्रा रद्द ना करने की अपील की है। लेकिन, जिस तरह से तुर्की ने बेशर्मी से पाकिस्तान का समर्थन किया उससे भारत में लोग काफी नाराज हैं। वह सभी सोशल मीडिया पर बॉयकोट तुर्की (Boycott Turkey) की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ईजीमाईट्रिप और कॉक्स एंड किंग्स जैसी कई ट्रैवल एजेंसियों ने भी तुर्की और अजरबैजान के ट्रैवल पैकेज रद्द कर दिए हैं।
उदयपुर में मार्बल व्यापारियों ने तुर्की से तोड़ा व्यापार
दूसरी ओर उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स कमेटी के अध्यक्ष कपिल सुराणा ने इस बारे में कहा है, “उदयपुर एशिया का सबसे बड़ा मार्बल निर्यातक है। कमेटी के सभी सदस्यों ने एकमत होकर तुर्की के साथ व्यापार बंद करने पर सहमति जताई थी। क्योंकि तुर्की पाकिस्तान का समर्थन करता है।”
भारत में आयात होने वाला 70 फीसदी मार्बल तुर्की से आता है। उदयपुर ही नहीं अगर सभी मार्बल एसोसिएशन तुर्की के साथ अपना व्यापार बंद कर दें तो इससे दुनिया को एक कड़ा संदेश जाएगा कि भारत सरकार अकेली नहीं है उद्योग और सभी भारतीय हमारी सरकार के साथ खड़े हैं।
सालाना 5,000 करोड़ का मार्बल तुर्की से होता है आयत
#WATCH | Udaipur, Rajasthan: Udaipur marble traders end business with Turkiye for siding with Pakistan amid the ongoing tensions between India and Pakistan.
Kapil Surana, President of Udaipur Marble Processors Committee, says, "Udaipur is Asia's biggest exporter of marbles. All… pic.twitter.com/s9pqwuLjrG
— ANI (@ANI) May 14, 2025
कारोबारियों का कहना है कि तुर्की (Boycott Turkey) से भारत में हर साल करीब 5,000 करोड़ रुपये का मार्बल आयात होता है, जिसका सबसे बड़ा हिस्सा उदयपुर और राजसमंद के व्यापारी करते हैं। इस आयात पर प्रतिबंध का सीधा असर उद्योग पर जरूर पड़ेगा। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया है कि देश की अस्मिता और सुरक्षा के सामने किसी भी तरह की आर्थिक कीमत मायने नहीं रखती।
पुणे के व्यापारियों ने भी तुर्की से तोड़ा सेब का व्यापार
#WATCH | Pune, Maharashtra: Following Turkey's support for Pakistan amid recent tensions with India, Apple traders in Pune say they have decided to boycott Turkish apples
Suyog Zende, an apple trader at Pune's APMC market, says, "We have decided to stop buying apples from… pic.twitter.com/tldXdCF4p7
— ANI (@ANI) May 13, 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और तुर्की (Boycott Turkey) द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद भारत में सेब के व्यापार पर असर पड़ा है। अब ईरानी सेब के दाम बढ़ गए हैं। ईरानी सेब के 10 किलो के दाम में 200-300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं खुदरा दाम में 20-30 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे में व्यापारियों ने तुर्की से आने वाले सेब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। स्थानीय बाजारों से भी ये गायब हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : 33 साल के खिलाड़ी की टीम इंडिया में ‘वाइल्ड कार्ड’ एंट्री, 8 साल के बाद खेलेगा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट