BSF: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए. सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ (BSF)ने रविवार को यह जानकारी दी.
वहीं, जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की गई है. तो चलिए आगे जानते हैं बीएसएफ के दो कौन-कौन से जवान हुए शहीद।
देश के लिए दिया बलिदान
पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए बीएसएफ (BSF) जवान दीपक चिमांगखम रविवार को शहीद हो गए. कांस्टेबल दीपक चिमांगखम उन आठ बीएसएफ जवानों में शामिल थे जो शनिवार को आरएस पुरा सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलाबारी में घायल हो गए थे.
उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीएसएफ जम्मू ने पोस्ट में कहा, “हम राष्ट्र की सेवा में बहादुर बीएसएफ कांस्टेबल चिमांगखम द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं.
वह 10 मई को आरएस पुरा सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी के दौरान घायल हो गए थे.” वह 11 मई को शहीद हो गए थे. बीएसएफ महानिदेशक और अन्य अधिकारियों ने शहीद जवान के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
Also Read…VIDEO: युद्ध से घबराकर एमएस धोनी ने छोड़ा देश? IPL स्थगित होते ही प्लेन में दिखाई दिए थाला
सब इंस्पेक्टर भी हुए शहीद
पोस्ट में कहा गया है कि बीएसएफ (BSF) महानिदेशक और सभी अधिकारी उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. पाकिस्तान की ओर से शनिवार को की गई गोलाबारी में बीएसएफ की 7वीं बटालियन के आठ जवान घायल हो गए थे, जिनमें से सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज बाद में शहीद हो गए.
बता दें कि जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलाबारी में बीएसएफ के आठ जवान घायल हो गए थे। उन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की मौत हो गई. बाद में, बीएसएफ कांस्टेबल दीपक चिमंगाखम की भी मृत्यु हो गई.
दोनों शहीद जवान का अंतिम संस्कार
रविवार को जम्मू के पलौरा स्थित बीएसएफ (BSF) फ्रंटियर मुख्यालय में पूरे सैन्य सम्मान के साथ इम्तियाज को पुष्पांजलि अर्पित की गई। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को बिहार के सारण जिले में उनके पैतृक गांव नारायणपुर में किया जाएगा. इसी प्रकार, सोमवार यानी आज बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय में चिमांगखाम को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
सीजफायर का किया उल्लंघन
भारत और पाकिस्तान ने युद्ध विराम पर सहमति जताई है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों ने शनिवार शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला किया है. भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को शाम 5 बजे सीजफायर की घोषणा की गई थी.
इसके बाद भी कई इलाकों में गोलीबारी देखने को मिली. वहीं, सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. संघर्ष विराम के बाद जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बाजार बंद हैं और भारी सुरक्षा बल तैनात हैं।