Indore News : कुछ युवा अपना करियर बनाने के चलते सही और गलत के बीच का फर्क नहीं कर पाते है। जिसकी वजह से वह अपना ही नुकसान कर बैठते हैं। ऐसा ही कुछ वाकया इंदौर (Indore News) में नजर आया है। जहां पर एक मोहसिन नाम का व्यक्ति लड़कियों को शूटिंग सिखाने का झांसा देकर उनके साथ गलत हरकता था और उनकी वीडियो मोबाइल में शूट करता था।
इंदौर में शूटिंग सिखाने के बहाने हुआ शोषण
मंगलवार को इंदौर (Indore News) की अन्नपूर्णा पुलिस ने मल्हारगंज क्षेत्र निवासी युवती की शिकायत पर सिल्वर ओक्स कॉलोनी (अन्नपूर्णा) से मोहसिन खान को गिरफ्तार किया है। मोहसिन की सिल्वर ओक्स कॉलोनी में शूटिंग एकेडमी है।
वह शूटिंग सिखाने के बहाने युवतियों से अश्लील हरकतें करता था। छात्रा ने अपने बयान में बताया कि वह 2021 से नवंबर 2023 तक मोहसिन की एकेडमी में शूटिंग का प्रशिक्षण लेती थी। वह वहां रोजाना सुबह 12 बजे से शाम 6 बजे तक प्रैक्टिस करती थी।
मोहसिन नाम के शख्स पर लगा भद्दा आरोप
क्या बोलोगे इन हिन्दू लड़कियों को
मोहसिन तो जन्मजात रेपिस्ट ही था
शूटिंग अकेडमी क़े कोच मोहसिन क़े मोबाइल में 100 से ज़्यादा हिन्दू लड़कियों क़े साथ गुच्ची पुच्ची क़े वीडियो फोटो मिले ✍️
मामला इंदौर की एक शूटिंग अकेडमी का.. pic.twitter.com/4VCGMBEANI
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) May 21, 2025
छात्रा के मुताबिक कोच मोहसिन राइफल पकड़ने के बहाने उसे गलत तरीके से छूता था। छात्रा ने जब उसका विरोध किया और उसे धक्का देकर रोका तो मोहसिन गुस्से में चिल्लाने लगा और धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसका करियर बर्बाद कर देगा।
इंदौर (Indore News) की इस घटना के बाद छात्रा ने डर के कारण एकेडमी जाना बंद कर दिया था। छात्रा ने आगे बताया कि कुछ समय बाद जब उसकी मां ने पूछा कि वह एकेडमी क्यों नहीं जा रही है तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर की कार्रवाई
छात्रा के पिता उसके साथ नहीं रहते और सामाजिक बदनामी का डर था। इसलिए पहले एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई। बाद में जब पता चला कि मोहसिन का चरित्र पहले से ही संदिग्ध है और वह अन्य छात्राओं के साथ भी ऐसी ही हरकतें कर रहा है तो छात्रा ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी।
वहीं, मंगलवार को इंदौर (Indore News) के हिंदू संगठन के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश
इंदौर (Indore News) पुलिस ने बुधवार को मोहसिन खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस जांच में उसके मोबाइल से कई अश्लील वीडियो भी बरामद हुए हैं। जिसमें वह अन्य छात्राओं के साथ भी आपत्तिजनक हरकतें करता नजर आ रहा है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अगर और पीड़ित छात्राएं सामने आती हैं तो मामले की व्यापक स्तर पर जांच की जाएगी। फिलहाल आरोपी को गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया गया है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।
हिन्दू लड़कियों को निशाना बनाता था मोहसिन
इंदौर (Indore News) के बजरंग दल को कुछ समय पहले अकादमी में अनियमितताओं की गुप्त सूचना मिली थी। संगठन ने खुद अकादमी पर नजर रखी और जांच के दौरान कई आपत्तिजनक वीडियो, चैट और फोटोज मिले थे। बजरंग दल का दावा है कि मोहसिन खान हिंदू छात्राओं को अकादमी की निचली मंजिल पर बुलाकर उनके साथ छेड़छाड़ और शारीरिक शोषण करता था।
उसने आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए और 150 से ज्यादा छात्राओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनका मानसिक शोषण किया।
यह भी पढ़ें : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में सिंदूर से छाईं ये 2 बॉलीवुड अभिनेत्री, अंग्रेंजों के बीच दिखाया भारतीय अवतार