Posted inन्यूज़

जिस काम से मिली शोहरत, वहीं बनी मौत की वजह, रील बनाने की धुन में 300 फीट गहरी खाई में गिरी इन्फ्लुएंसर 

Influencer Aanvi Kamdar Fell Into A 300 Feet Deep Ditch While Trying To Make A Reel
Influencer Aanvi Kamdar fell into a 300 feet deep ditch while trying to make a reel Credit: Aanvi Kamdar / Aanvi Kamdar

Aanvi Kamdar : आजकल सोशल मीडिया पर क्रिएटर्स रील्स बनाने में लगे रहते है. इसके लिए वह कई जोखिम उठाने को भी तैयार रहते हैं. ऐसे में उन्हें रील बनाने से ही लोकप्रियता मिलती है. लेकिन जिस रील बनाने की कला से लोकप्रियता मिली वही अब मौत का कारण बन जाए तो कितना दुखद रहता है. ऐसी कईं घटनाएं है जहां ये लोग रील्स बनाने के चक्कर में खुद को मौत के मुंह में धकेल देते हैं. ऐसी ही एक (Aanvi Kamdar) घटना महाराष्ट्र में सामने आई है.

मुंबई की सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर की हुई मौत

मुंबई के मुलुंड इलाके की रहने वाली अन्वी कामदार (Aanvi Kamdar) पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील बनाने का शौक भी रखती थी. कईं दुर्गम जगहों पर जाकर ट्रेवल रील बनाना अन्वी को काफी पसंद था. सीए अन्वी कामदार अपनी सोशल मीडिया रील के लिए मशहूर हुईं. लेकिन बीते रोज मुंबई स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट और स्टार इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार (Aanvi Kamdar) की वीडियो बनाते हुए अचानक मौत हो गई.

उनके साथ यह घटना महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 27 साल रील स्टार अन्वी (Aanvi Kamdar) जो सात दोस्तों के साथ सैर पर आई थी. वो मंगलवार को एक वीडियो बनाते समय रायगढ़ जिले के मनगांव में प्रसिद्ध कुंभे झरने के पास 300 फीट गहरी खाई में गिर गई.

अन्वी रील्स बनाने के चक्कर में खाई में गिरी

प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि रायगढ़ में कुंभे झरने के प्राकृतिक दृश्यों के कैमरे कैद करने में अन्वी दुर्घटना का शिकार हुई थी. जिसमें उनकी मृत्यु हो गई. बता दें इस दौरान वह (Aanvi Kamdar) इंटरव्यू रील के लिए वीडियो शूट करने लगीं. वीडियो बनाते समय उनका पैर फिसला और वह 300 फीट गहरी खाई में गिरी थी.

लगभग पांच घंटे बाद उनका शव झरने से बाहर आ सका. अन्वी 16 जुलाई को अपने 7 दोस्तों के साथ झरना देखने के लिए और वहां घूमने गई. सुबह 10:30 बजे अन्वी कुम्भे झरने के पास एक छोटे से स्पाइक पर रील शूट कर रही थी. तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गिर गई.

अपने दोस्तों के साथ रामगढ गई थी घूमने

मानगांव पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार 300 फीट गहरी खाई में गिरी है. स्थानीय अधिकारियों ने तत्काल आपातकालीन स्थिति में उन्हें वहां से निकला इसके साथ-साथ महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों को अतिरिक्त सहायता के लिए बुलाया गया था. लेकिन अन्वी की जान को नहीं बचाया जा सका था.

अन्वी (Aanvi Kamdar) ने इंस्टाग्राम पर अपनी रील्स के लिए जानी जाती है. अन्वी कामदार मुंबई के मुलुंड इलाके में रहने वाली थीं. अन्वी (Aanvi Kamdar) सोशल मीडिया पर अपनी ‘रिल्स’ शेयर करती थीं, जिसे लोग काफी पसंद करते थे. उनकी रील्स के चलते अन्वी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थीं.

सोशल मीडिया पर हैं लाखों चाहने वाले

अन्वी (Aanvi Kamdar) अपने ब्लॉग के माध्यम से अलग-अलग स्थानों की जानकारी देना बहुत पसंद था. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 256,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे. अन्वी ने सीए की पढ़ाई की थी और कुछ समय पहले एक कंपनी में नौकरी भी की थी.

अन्वी कामदार (Aanvi Kamdar) की मौत के बाद मनगांव पुलिस के इंस्पेक्टर और अन्य स्थानीय अधिकारियों ने आसपास के लोगों से अपील की है कि लोग पर्यटन का आनंद लें. यात्रा के दौरान सुरक्षा को प्राथमिकताएं दें और पर्यटन स्थलों पर ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे उनकी जान को खतरा हो. लोगों की ओर से विशेष रूप से झरने में कोई भी हरकत या चढ़ाई नहीं करनी है जिससे उनकी जान को खतरा हो.

यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय और जया बच्चन के बीच दरार की वजह आई सामने, श्वेता नहीं ये एक्ट्रेस बनी रिश्ते में विलेन

Exit mobile version