Posted inन्यूज़

लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो नहाने के बाद भी कभी गीली नहीं होती है, जवाब जानकर पकड़ लेंगे माथा

Interesting Gk Question: What Is That Thing Of Girls Which Never Gets Wet Even After Taking Bath?
Interesting GK Question: What is that thing of girls which never gets wet even after taking bath?

Interesting GK Question: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है। इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो।

सबसे ज्यादा डिजिटल प्लेटफार्म पर सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न वायरल होते रहते हैं। आपने भी कई ऐसे क्वेश्चन देखे होंगे जिनके आंसर का पता लगाने के लिए आप भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हुए होंगे। वहीं क्वेश्चन गवर्नमेंट जॉब की प्रिपरेशन की तैयारी करने वालों के लिए भी काफी ज्यादा आवश्यक होते हैं।

सवाल 1 – पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में क्या पाया जाता है?

जवाब 1 – दरअसल, पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में ऑक्सीजन पाया जाता है।

सवाल 2 – शरीर के किस अंग में खून नहीं पाया जाता है?

जवाब 2 – बता दें कि कॉर्निया, जो आंखों का हिस्सा है, उसमें खून नहीं पाया जाता है।

सवाल 3 – दुनिया में सबसे ज्यादा त्यौहार किस देश के लोग मनाते हैं?

जवाब 3 –  पूरी दुनिया में भारत ही वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां के लोग सबसे ज्यादा त्यौहार मनाते हैं।

सवाल 4 – बताएं आखिर भारत की किस नदीं में सोना बहता है?

जवाब 4 – बता दें कि भारत की स्वर्ण रेखा नदी में सोना बहता है।

सवाल 5 – बताओ किस जीव के पैर नहीं होते हैं?

जवाब 5 – सांप वो जीव है, जिसके पैर नहीं होते हैं।

सवाल 6 – आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो नहाने के बाद भी कभी गीली नहीं होती?

जवाब 6 – दरअसल, वो चीज है परछाई, जो नहाने के बाद भी गीली नहीं होती है।

हनी सिंह के 3 सॉपरहिट गाने, जिनकी वजह से बने ‘रैप किंग’, सालों बाद भी लोगों की जुबान पर रहते हैं छाए

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version