Posted inन्यूज़

कौन हैं आयरन लेडी IPS संजुक्ता पराशर, जिसने 16 आतंकवादियों को उतारा मौत के घाट, खूबसूरती में भी हैं मशहूर

Sanjukta Parashar

Sanjukta Parashar: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस और आईपीएस बनने वाले अभ्यर्थियों को मिसाल के तौर पर याद किया जाता है। हमारे देश में कई ऐसे तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी हैं। जिनके सामने अपराधी कांपते हैं। इन्हीं में से एक महिला आईपीएस अधिकारी हैं। इस महिला आईपीएस अधिकारी (Sanjukta Parashar) ने लोगों के लिए मिसाल कायम की है। इतना ही नहीं वह देश के उन भ्रष्ट अधिकारियों के लिए भी बेहतरीन मिसाल पेश करती हैं जो सिस्टम का रोना रोते हैं।

IPS Sanjukta Parashar जो कहलाती है लेडी सिंघम

हम बात कर रहे हैं लेडी सिंघम आईपीएस संजुक्ता पाराशर (Sanjukta Parashar) की। संजुक्ता की सफलता की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है। पढ़िए उनके करियर और आईपीएस बनने के सफर के बारे में। असम की रहने वाली आईपीएस संजुक्ता पाराशर आयरन लेडी के नाम से मशहूर है। संजुक्ता पाराशर (Sanjukta Parashar) की सफलता की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है। संजुक्ता पाराशर का जन्म 3 अक्टूबर 1979 को असम में हुआ था। उनकी स्कूली शिक्षा भी असम में ही हुई है।

पढ़ाई के बाद संजुक्ता ने UPSC में पाई 85वीं रैंक

संजुक्ता पाराशर (Sanjukta Parashar) ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने जेएनयू से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर्स किया। इसके बाद उन्होंने यूएस फॉरेन पॉलिसी में एमफिल और पीएचडी की डिग्री भी ली। संजुक्ता पाराशर ने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम में पूरे भारत में 85वीं रैंक हासिल की थी। संजुक्ता पाराशर (Sanjukta Parashar) 2006 बैच की असम-मेघालय कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम में 85वीं रैंक हासिल की थी।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं संजुक्ता

पाराशर (Sanjukta Parashar) ने पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। निडर आईपीएस अधिकारी आईपीएस संजुक्ता पाराशर का पुलिस महकमे में बड़ा दबदबा है। लेडी सिंघम में बदमाशों से सीधे भिड़ने का जज्बा है। साल 2015 में जब वह असम के जोरहाट जिले में एसपी के पद पर तैनात थीं। तब उन्होंने एके 47 लेकर आतंकियों से लोहा लिया था। उन्हें (Sanjukta Parashar) एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता है।

कर चुकी हैं 15 महीने में 16 एनकाउंटर

आईपीएस संजुक्ता (Sanjukta Parashar) के साहसिक कार्यों की वजह से असम के लोग उन्हें असम की आयरन लेडी कहते हैं। क्योंकि यहां आईपीएस ने ऐसी जगहों पर एनकाउंटर किए। जहां सामान्य ऑपरेशन भी मुश्किल थे। आईपीएस संजुक्ता ने महज 15 महीने में 16 एनकाउंटर करने का रिकॉर्ड बनाया है। इसीलिए उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता है। इसीलिए अपराधी उनके नाम से डरते हैं। आईपीएस संजुक्ता (Sanjukta Parashar) ने अपनी पहली पोस्टिंग से लेकर अब तक कई ऑपरेशन में जिम्मेदारी संभाली है।

यह भी पढ़ें : कैटरीना से लेकर करीना तक इन 7 हसीनाओं के प्राइवेट वीडियो हो चुके हैं लीक, पूरी दुनिया के सामने होना पड़ा था शर्मसार

Exit mobile version