Seema Haider : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को अपने देश पाकिस्तान लौटने को कहा है। अब तक कई पाकिस्तानी भारत छोड़ चुके हैं।
हालांकि अवैध तरीके से भारत आईं सीमा हैदर (Seema Haider) अभी तक पाकिस्तान नहीं लौटी हैं। जिसके बाद लोग उनको लेकर सवाल उठा रहे हैं।
पाकिस्तान आर्मी में कैप्टन है Seema Haider
इसी बीच पाकिस्तानी सेना की ड्रेस में सीमा हैदर (Seema Haider) की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर इस फोटो को देखकर लोग कह रहे हैं कि सीमा हैदर पाकिस्तानी सेना में कैप्टन हैं। हालांकि पाकिस्तानी सेना की ड्रेस में सीमा हैदर की वायरल फोटो को देखकर सीमा हैदर को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है।
दरअसल इस फोटो में सीमा हैदर पाकिस्तानी सेना की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इस फोटो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि सीमा हैदर पाकिस्तानी सेना में कैप्टन हैं।
वायरल फोटोज देखकर लोगों ने किए सवाल
सीमा हैदर (Seema Haider) को लोग पाकिस्तान का जासूस बोल रहे है और कह रहे है कि उसे वहां का जासूस बनाकर देश में भेजा गया है। वहीं, दूसरे यूजर भी अलग-अलग दावे कर रहे हैं। फिलहाल सीमा हैदर को लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग इसे AI जनरेटेड फोटो बता रहे हैं।
हालांकि पाकिस्तानी सेना की ड्रेस में सीमा हैदर (Seema Haider) की वायरल तस्वीर के बारे में कोई सच्चाई सामने नहीं आई है। इससे पहले सीमा हैदर के वकील एपी सिंह भी कह चुके हैं कि सीमा हैदर अब भारत की नागरिक हैं। उन्होंने यहां एक बेटी को जन्म दिया है। उनकी बेटी को भी भारतीय नागरिकता मिल गई है।
सीमा के वकील एपी सिंह ने किया बीच-बचाव
एपी सिंह ने कहा कि जब सीमा हैदर (Seema Haider) पाकिस्तान में थीं। तब उनका अपने पति से तलाक हो गया था। पबजी गेम खेलने के दौरान उनकी दोस्ती सचिन मीना से हुई थी। सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थीं।
भारत आने के बाद उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से सचिन मीना से शादी की और सनातन धर्म को अपना लिया। वह यहां के कानून का भी सही तरीके से पालन कर रही हैं। इसलिए मेरा मानना है कि सीमा को वापस नहीं भेजा जाना चाहिए।
Seema Haider ने पाकिस्तान लौटने से किया मना
वहीं सीमा हैदर (Seema Haider) का कहना है, ‘मैं मर जाऊंगी, मिट जाऊंगी, लेकिन पाकिस्तानियों का नाम भी सुनना पसंद नहीं करूंगी।’ सीमा हैदर और सचिन नोएडा के रबूपुरा में रहते हैं। सीमा हैदर जब भारत आईं तो उनके साथ उनके चार बच्चे भी आए, जो उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से हैं।
यहां सचिन मीना से शादी करने के बाद सीमा हैदर (Seema Haider) ने एक बेटी को भी जन्म दिया। सचिन और सीमा ने अपनी बेटी का नाम ‘मीरा’ रखा है।