Posted inन्यूज़

Israel-Iran War का भारत पर पड़ेगा सीधा असर, तेल से लेकर टूरिज़्म तक हर चीज़ होगी महंगी, जानिए और क्या?

Israel-Iran-War-Will-Have-A-Direct-Impact-On-India-Everything-From-Oil-To-Tourism-Will-Become-Expensive
Israel-Iran War will have a direct impact on India

Israel-Iran War: इजराइल ने ईरान के कई परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। यह हमला पिछले दो दिनों से जारी है, जिसके चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई. विशेषज्ञों के अनुसार इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध के कारण शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत में 7 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है. तो चलिए आगे जानते हैं कि इजरायल-ईरान युद्ध (Israel-Iran War) का भारत पर क्या सीधा असर पड़ेगा और क्या-क्या महंगा पड़ेगा?

क्यों बढ़ सकती हैं तेल की कीमत?

इजराइल ने 12 जून की सुबह ईरान के 4 परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए.इजरायल-ईरान युद्ध (Israel-Iran War) के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजल की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. ईरान दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है और ईरान की भौगोलिक स्थिति भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी रास्ते से सऊदी अरब, कुवैत, इराक जैसे देश यूरोप और एशिया को तेल की आपूर्ति करते हैं. अगर ईरान गुस्से में इस रास्ते को बंद कर देता है तो दुनिया की 20 फीसदी तेल आपूर्ति अवरुद्ध हो सकती है।

Also Read…चाय बना रही थी मां, टपरी पर सो रहा था बेटा… और आसमान से मौत टूट पड़ी – Ahmedabad Plane Crash की दर्दनाक कहानी

इतना महंगा हो जाएगा तेल

Crude Oil Prices Increase

ऐसी स्थिति में आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमत आसमान छू सकती है और भारत समेत दुनियाभर के देशों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं. इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 78 डॉलर प्रति बैरल है, जो इजरायल-ईरान युद्ध (Israel-Iran War) शुरू होने से पहले की कीमत से 10 फीसदी ज्यादा है। इसके साथ ही यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) भी 10 फीसदी बढ़कर 74 डॉलर के पार पहुंच गया है। इसके और भी बढ़ने की उम्मीद है।

इन चीजों पर भी पड़ेगा असर

प्रवासन: लाखों भारतीय नागरिक ईरान और इजराइल में रह रहे हैं और आजीविका कमा रहे हैं। अगर युद्ध फैलता है, तो उनकी जान और संपत्ति खतरे में पड़ जाएगी। ईंधन: भारत और ईरान के बीच भारी मात्रा में ऊर्जा का आयात होता है, जिसकी कीमत बढ़ने की संभावना है. समुद्री व्यापार: जहाजरानी बाधित हो सकती है क्योंकि बेड़े खतरे से बचने के लिए लंबे मार्ग लेने को तैयार होंगे। एयरलाइंस: हवाई क्षेत्र बंद होने और लंबे मार्गों के कारण उड़ानें बाधित होंगी। अधिक ईंधन की खपत होगी और यात्रा अधिक महंगी होगी।

Also Read…VIDEO: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर मुस्कराई रीम शेख़, बोलीं – “मुझे कुछ नहीं पता”, लोग बोले – इंसानियत मर गई!

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version