Posted inन्यूज़

इजरायल का अगला निशाना होगा पाकिस्तान, अगले 48 घटों में दुश्मन देश का हो सकता है सफाया!

Israels-Next-Target-Will-Be-Pakistan-The-Enemy-Country-Could-Be-Wiped-Out-In-The-Next-48-Hours
Israel's next target will be Pakistan

Israel: ईरान और इजरायल (Israel) के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है. इजरायल के हमलों के बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई की है. ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इजरायली हमले के कुछ ही घंटों बाद ईरान ने करीब 200 ड्रोन भेजे हैं. ईरान ने कथित तौर पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला करने की भी तैयारी कर ली है. इस बीच, जानिए क्या इजरायल का अगला निशाना पाकिस्तान होगा, अगले 48 घंटों में दुश्मन देश का सफाया हो सकता है?

क्या दुश्मन देश होगा समाप्त?

पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार हामिद मीर ने एक अलग ही आशंका जताई है. अपने टीवी कार्यक्रम में मीर ने कहा कि इजरायल इजरायल (Israel) पहले भी पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने की असफल कोशिश कर चुका है. उन्होंने कहा कि इजरायल का अगला निशाना पाकिस्तान हो सकता है. हामिद मीर ने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान मौजूदा हालात में चुप रहता है तो यह बहुत बड़ी गलती होगी। उन्होंने कहा, “हम चुप नहीं रहेंगे और ऐसी किसी भी कोशिश का मुंहतोड़ जवाब देंगे।”

Also Read…ये 5 भोजपुरी एक्ट्रेस उतार चुकी हैं कैमरे के आगे साड़ी, तस्वीरें देख आपके भी तन-बदन में लग जाएगी आग

ईरान की धमकी

Israel-Iran War

ईरानी सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अबुलफजल शेखरची ने कहा है कि इजरायल (Israel) को अपनी इस हरकत की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि तेहरान में आम लोगों को निशाना बनाया गया है. ईरान अब जवाबी हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है। शेखरची ने इस हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है और इजरायली हमले को बर्बर और सुनियोजित बताया है. उन्होंने कहा कि इजरायल ने यह सब अमेरिका की मदद से किया है।

Israel का दावा

वहीं, हमले के बाद इजरायल (Israel) के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने हमले की पुष्टि की और इजरायल के एक रक्षा अधिकारी ने दावा किया है कि इस हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी और एक प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक की भी मौत हो गई. इजरायली हमले में दो ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों की भी मौत हो गई है। इससे ईरानी सेना भड़क गई है और वह जवाबी हमले की तैयारी कर रही है।

Also Read…टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी के लिए इंग्लैंड से आई बुरी खबर, इस मामले में लगा तगड़ा झटका

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version